A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट, निफ्टी 7900 के नीचे

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट, निफ्टी 7900 के नीचे

सेंसेक्स सुबह 9.44 बजे 68.56 अंकों की गिरावट के साथ 25,769.58 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.90 अंकों की गिरावट के साथ 7,878.40 पर कारोबार करते देखे गए।

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट, निफ्टी 7900 के नीचे, मिडकैप-स्मॉलकैप में तेजी- India TV Paisa शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट, निफ्टी 7900 के नीचे, मिडकैप-स्मॉलकैप में तेजी

मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट का रुख बना हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.44 बजे 68.56 अंकों की गिरावट के साथ 25,769.58 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.90 अंकों की गिरावट के साथ 7,878.40 पर कारोबार करते देखे गए। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 52.89 अंकों की मजबूती के साथ 25,891.03 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.5 अंकों की गिरावट के साथ 7,894.80 पर खुला। वहीं चीन के शेयर सोमवार को कमजोरी के साथ खुले। शंघाई कंपोजिट सूचकांक पर चीनी शेयर 0.31 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,949.97 पर खुले। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शेन्झेन सूचकांक 0.29 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 10,122.13 पर खुला। चीनेक्सट सूचकांक 0.39 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,128.66 अंकों पर खुला।

इंडेक्स की बात करें तो मेटल, फार्मा, एफएमसीजी, सर्विस और ऑटो सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा 1.30 फीसदी गिरावट मेटल सेक्टर में दर्ज की गई। आईटी और पीएयू बैंक सेक्टर में 0.60 फीसदी तक की बढ़त आई है। वहीं निफ्टी के चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, अदानी पोर्ट, अंबुजा सीमेंट, बजाज ऑटो और टीसीएस में 1.3 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं गिरने वाले दिग्गज शेयरों में एनटीपीसी, रिलायंस, टाटा स्टील, एचडीएफसी और एशियन पेंट्स 1.1 फीसदी तक की कमजोरी दिखा रहे हैं।

Latest Business News