A
Hindi News पैसा बिज़नेस अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक शुरू होते ही बाजारों में गिरावट, सेंसेक्‍स 111 अंक लुढ़का

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक शुरू होते ही बाजारों में गिरावट, सेंसेक्‍स 111 अंक लुढ़का

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक 20 सितंबर को शुरू होगी। अमेरिका में ब्‍याज दरों के बढ़ने की आशंका का असर शेयर बाजारों पर देखा गया।

मुंबई। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक 20 सितंबर को शुरू होगी। अमेरिका में ब्‍याज दरों के बढ़ने की आशंका के बीच दुनियाभर के शेयर बाजारों पर दबाव देखा गया। निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया हुआ है। इस वजह से भारतीय शेयर बाजारों में भी मंगलवार को गिरावट रही। सेंसेक्‍स जहां 111 अंक टूट गया, वहीं दूसरी ओर निफ्टी 8800 से नीचे फि‍सल गया। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 111.30 अंक की गिरावट के साथ 28,523.20 अंक तथा एनएसई निफ्टी 32.50 अंक की गिरावट के साथ 8,775.90 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 56.16 अंकों की तेजी के साथ 28,690.66 पर खुला और 111.30 अंकों या 0.39 फीसदी गिरावट के साथ 28,523.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,698.81 के ऊपरी और 28,480.53 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 7.7 अंकों की तेजी के साथ 8,816.10 पर खुला और 32.50 अंकों या 0.37 फीसदी गिरावट के साथ 8,775.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,816.45 के ऊपरी और 8,759.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 11.77 अंकों की गिरावट के साथ 13,120.60 पर और स्मॉलकैप 33.40 अंकों की गिरावट के साथ 12,797.66 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों धातु (0.34 फीसदी) और तेल और गैस (0.18 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (1.94 फीसदी), बिजली (0.75 फीसदी), वाहन (0.62 फीसदी), औद्योगिक (0.62 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.57 फीसदी)।

Latest Business News