A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट, सेंसेक्स 31 अंक नीचे

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट, सेंसेक्स 31 अंक नीचे

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक अन्य एशियाई बाजारों में मिले-जुले रझान के बीच मुनाफावसूली के मद्देनजर आज के शुरआती कारोबार में 31 अंक से अधिक टूटा।

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट, सेंसेक्स 31 अंक नीचे- India TV Paisa शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट, सेंसेक्स 31 अंक नीचे

नई दिल्ली। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक अन्य एशियाई बाजारों में मिले-जुले रझान के बीच मुनाफावसूली के मद्देनजर आज के शुरुआती कारोबार में 31 अंक से अधिक टूटा। कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा निवेशकों के गुरुवार को डेरिवेटिव खंड की समाप्ति से पहले सतर्कता बरतने से भी बाजार प्रभावित हुआ।
सेंसेक्सआज 31.39 अंक या 0.11 प्रतिशत गिरकर 28,063.95 पर आ गया जबकि पिछले दो सत्रों में इसमें 384.82 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी।
एनएसई निफ्टी भी 15.20 अंक या 0.17 प्रतिशत फिसलकर 8,620.45 पर चल रहा था।
कारोबारियों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में मिले-जुले रझान के बीच प्रतिभागियों की ओर से मुनाफावसूली उभरने बाजार के रुख पर असर हुआ।

रुपया डॉलर की मांग बढ़ने के बीच सात पैसे टूटा

रुपया आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने के बीच आज के शुरुआती कारोबार में सात पैसे टूटकर 67.42 पर आ गया है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती के अलावा शेयर बाजार में शुरुआती नरमी से भी रुपए के रझान पर असर हुआ। रुपया कल के कारोबार में 27 पैसे की गिरावट के साथ दो सप्ताह के न्यूनतम स्तर 67.35 पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 31.39 अंक या 0.11 प्रतिशत गिरकर 28,063.95 पर चल रहा था।

यह भी पढ़ें- IMF दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत को लेकर चिंतित, ये हैं 5 बड़े कारण

यह भी पढ़ें- IMF ने घटाया भारत की वृद्धि दर का अनुमान, 2016-17 में 7.4 फीसदी रहेगी GDP ग्रोथ

Latest Business News