A
Hindi News पैसा बिज़नेस IRCTC ने दिया बड़ा तोहफा, सितंबर तक ऑनलाइन रेल टिकट खरीदने वालों को नहीं देना होगा सर्विस चार्ज

IRCTC ने दिया बड़ा तोहफा, सितंबर तक ऑनलाइन रेल टिकट खरीदने वालों को नहीं देना होगा सर्विस चार्ज

रेलवे ने ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने के लिए मिल रही सर्विस चार्ज की छूट को और आगे बढ़ा दिया है। अब आप सितंबर तक बिना सर्विस चार्ज अदा किए टिकट बुक कर सकते हैं।

IRCTC ने दिया बड़ा तोहफा, सितंबर तक ऑनलाइन रेल टिकट खरीदने वालों को नहीं देना होगा सर्विस चार्ज- India TV Paisa IRCTC ने दिया बड़ा तोहफा, सितंबर तक ऑनलाइन रेल टिकट खरीदने वालों को नहीं देना होगा सर्विस चार्ज

सरकार द्वारा देश को कैशलैस इकोनॉमी बनाने के लिए यह कदम नोटबंदी के बाद उठाया था। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक भारतीय रेल की टिकटिंग एजेंसी आईआरसीटीसी को इस सर्विस चार्ज की माफी के चलते एक साल में 500 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में रेलवे ने वित्‍त मंत्रालय को इस नुकसान की भरपाई के लिए चिट्ठी लिखी है। आईआरसीटीसी इस सर्विस चार्ज की आधी राशि रेलवे के साथ बांटती है।

Latest Business News