A
Hindi News पैसा बिज़नेस EPFO के शेयर निवेश को व्यवस्थित करने के लिए सात कंपनियां दौड़ में

EPFO के शेयर निवेश को व्यवस्थित करने के लिए सात कंपनियां दौड़ में

SBI म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल, रिलायंस कैपिटल, HDFC, LIC, UIT तथा कोटक महिंद्रा- EPFO के शेयर बाजार में निवेश प्रबंधन के लिए दौड़ में शामिल हैं।

EPFO के शेयर निवेश को व्यवस्थित करने के लिए सात कंपनियां दौड़ में- India TV Paisa EPFO के शेयर निवेश को व्यवस्थित करने के लिए सात कंपनियां दौड़ में

नई दिल्ली। सात संपत्ति प्रबंधक कंपनियां-SBI म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल, रिलायंस कैपिटल, HDFC, LIC, UIT तथा कोटक महिंद्रा- चालू वित्त वर्ष के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के शेयर बाजार में निवेश प्रबंधन के लिए दौड़ में शामिल हैं।

EPFO के एक अधिकारी ने कहा, वित्त आडिट एवं निवेश समिति (FAIC) EPFO के चालू वित्त वर्ष में बाजार में निवेश प्रबंधन के लिए सात कंपनियों-एसबीआई म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, रिलायंस कैपिटल, एचडीएफसी, एलआईसी, यूटीआई तथा कोटक महिंद्रा द्वारा सौंपी गई तकनीकी तथा वित्तीय बोलियों को खोलेगी।

FAIC बोली के मूल्यांकन के आधार पर अपनी सिफारिश EPFO के निर्णय लेने वाला शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) को देगा जो इस बारे में अंतिम निर्णय करेगा। सीबीटी के अध्यक्ष श्रम मंत्री हैं। ईपीएफओ के न्यासियों की सात जुलाई को बैठक होगी। CBT की मंजूरी के बाद चुनी हुई कंपनी ईपीएफओ के चालू वित्त वर्ष में शेयर बाजार में निवेश को व्यवस्थित करेगी। फिलहाल एसबीआई म्यूचुअल फंड ईपीएफओ के ईटीएफ में निवेश को देख रही है।

SBI म्यूचुअल फंड की मियाद 30 जून को समाप्त हो रही है। EPFO ने पिछले वर्ष अगस्त में एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में 5 प्रतिशत निवेश योग्य राशि लगाना शुरू किया और अप्रैल के अंत तक इसमें 6,500 करोड़ रुपए लगाया गया। निकाय की चालू वित्त वर्ष में करीब 6,000 करोड़ रुपए शेयर बाजार में निवेश की योजना है।

यह भी पढ़ें- Happy Retirement: EPFO ने पेश किया खास ऑफर, 60 साल में रिटायरमेंट लेने पर मिलेगी 8.16 फीसदी ज्‍यादा पेंशन

Latest Business News