A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी, तीन सप्‍ताह के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंचा सेंसेक्‍स

शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी, तीन सप्‍ताह के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंचा सेंसेक्‍स

भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला आज लगातार सातवें दिन जारी रहा। सेंसेक्स 91 अंक और चढ़कर तीन सप्ताह के उच्चस्तर 33,679.24 अंक पर पहुंच गया।

शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी, तीन सप्‍ताह के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंचा सेंसेक्‍स- India TV Paisa शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी, तीन सप्‍ताह के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंचा सेंसेक्‍स

मुंबई। भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला आज लगातार सातवें दिन जारी रहा। सेंसेक्स 91 अंक और चढ़कर तीन सप्ताह के उच्चस्तर 33,679.24 अंक पर पहुंच गया। आईटी कंपनियों के शेयरों में चमक रही। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 33,670 अंक पर ऊंचा खुलने के बाद 33,738.53 अंक के उच्चस्तर पर पहुंचा। अंत में यह 91.16 अंक या 0.27 प्रतिशत के लाभ के साथ 33,679.24 अंक पर बंद हुआ। यह छह नवंबर के बाद सेंसेक्स का उच्चस्तर है। उस दिन सेंसेक्स 33,731.19 अंक पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 10,400 अंक के स्तर को पार कर 10,404.50 अंक पर पहुंच गया। लेकिन मुनाफावसूली से यह नीचे आया। अंत में निफ्टी 40.95 अंक या 0.40 प्रतिशत के लाभ से 10,389.70 अंक पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर इस सप्ताह सेंसेक्स 336.44 अंक या एक प्रतिशत तथा निफ्टी 106.10 अंक या 1.03 प्रतिशत चढ़ा है। विश्लेषकों ने कहा कि स्टैंडर्ड एंड पूअर्स द्वारा रेटिंग में सुधार की उम्मीद से भी बाजार में तेजी है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘आईटी शेयरों में लिवाली तथा सॉवरेन रेटिंग में सुधार की उम्मीदों से बाजार में सकारात्मक रुख है। घरेलू बुनियाद मजबूत है और यदि रेटिंग में सुधार होगा, तो स्थिति और बेहतर होगी।’’ कारोबारियों का कहना है कि घरेलू वित्तीय संस्थान बाजार के प्रति लगतार भरोसा दिखा रहे हैं, जबकि खुदरा निवेशकों भी इसे समर्थन दे रहे है। आईटी कंपनी इन्फोसिस का शेयर 1.87 प्रतिशत चढ़ गया।

Latest Business News