A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 118 अंक हुआ मजबूत

शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 118 अंक हुआ मजबूत

शेयर बाजार में दो दिन की गिरावट के बाद आज तेजी दिखी और नई लिवाली के जोर से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 118 अंक की बढ़त के साथ 28,123.44 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 118 अंक हुआ मजबूत- India TV Paisa शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 118 अंक हुआ मजबूत

नई दिल्ली। स्थानीय शेयर बाजार में दो दिन की गिरावट के बाद आज तेजी दिखी और नई लिवाली के जोर से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 118 अंक की बढ़त के साथ 28,123.44 अंक पर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की जुलाई बैठक के प्रकाशित विवरण से वहां फिलहाल नीतिगत ब्याज दर की वृद्धि की संभावना नहीं दिखने से निवेशकों में उत्साह दिखा।

यह भी पढ़ें- सिस्को दुनियाभर में 5,500 लोगों की करेगी छंटनी, भारत में भी हो सकता है असर

कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका में ब्याज दर में वृद्धि में देरी की संभावना उभरते देशों, खासकर भारत के लिए सकारात्मक है। ऐसी संभावनाओं के बीच स्थानीय बाजार में खुदरा एवं संस्थागत निवेशकों की तरफ से लिवाली बढ़ गई थी।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का ब्योरा कल जारी किया गया था। इससे पता चलता है कि वहां नीति निर्माता ब्याज दर बढ़ाने की जल्दबाजी में नहीं है।

यह भी पढ़ें- 2020 तक भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 73 करोड़ होने की उम्मीद

बंबई बाजार का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ 28,214.17 अंक पर खुला लेकिन बाद में मुनाफावसूली से नीचे आ गया था। अंत में यह 118.07 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,123.44 अंक पर बंद हुआ। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 147.03 अंक की गिरावट आई थी।  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 49.20 अंक या 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,673.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,690.70 से 8,645.05 अंक के दायरे में रहा।

बाजारों में तेजी के साथ स्मॉल कैप और मिड कैप सूचकांक 1.01 प्रतिशत तक मजबूत हुए।  भारती एयरटेल का शेयर 2.0 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ। इससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,858 करोड़ रुपए बढ़ा। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया और चार प्रतिशत लाभ के साथ बंद हुआ।

घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 लाभ में जबकि 10 नुकसान में रहे।

लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में एनटीपीसी (3.50 प्रतिशत), अडाणी पोर्ट (2.91 प्रतिशत), आईसीआईसीआइ्र बैंक (2.24 प्रतिशत), भारती एयरटेल (2.07 प्रतिशत), एचडीएफसी बैंक (1.38 प्रतिशत), ओएनजीसी (1.28 प्रतिशत), डा. रेड्डीज (0.89 प्रतिशत) तथा एसबीआई (0.79 प्रतिशत) शामिल हैं।

वहीं दूसरी तरफ कोल इंडिया (2.59 प्रतिशत), लार्सन (1.29 प्रतिशत), गेल (1.08 प्रतिशत), टाटा स्टील (1.06 प्रतिशत), इंफोसिस (0.88 प्रतिशत), एचयूएल (0.78 प्रतिशत) और विप्रो (0.75 प्रतिशत) शामिल हैं।

Latest Business News