A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती, सेंसेक्स 70 अंक ऊपर

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती, सेंसेक्स 70 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख देखने को मिल रहा है।

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती, सेंसेक्स 70 अंक ऊपर- India TV Paisa शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती, सेंसेक्स 70 अंक ऊपर

नई दिल्ली। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11 बजे 69.93 अंकों की मजबूती के साथ 27,695.06 पर जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 19.95 की बढ़त के साथ 8,486.85 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41.12 अंकों की मजबूती के साथ 27,667.81 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 34.7 अंकों की बढ़त के साथ 8,502.60 पर खुला।

सेक्टोरियल आधार पर देखें तो सबसे ज्यादा मेटल सेक्टर मजबूत नजर आ रहा है और करीब 0.9 फीसदी उछला है। साथ ही फाइनेंशियल सर्विसेज 0.6 फीसदी, एफएमसीजी सेक्टर 0.2 फीसदी मजबूत नजर आ रहे हैं। वहीं फार्मा 0.4 फीसदी और आईटी सेक्टर 0.3 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को 3.6 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.5 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 1.2 फीसदी तक उछले हैं। वहीं कोल इंडिया 1.6 फीसदी, अरबिंदो फार्मा 1.4 फीसदी और टाटा पावर 1.2 फीसदी तक गिरे हैं।

Latest Business News