A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार में आई जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 286 अंक नीचे

शेयर बाजार में आई जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 286 अंक नीचे

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट दिखी। सेंसेक्स में 286.92.45 अंकों की गिरावट के साथ 26,436.57 पर और निफ्टी 92.30 अंकों की गिरावट के साथ 8,114.30 पर कारोबार कर रहे हैं

शेयर बाजार में आई जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 286 अंक नीचे- India TV Paisa शेयर बाजार में आई जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 286 अंक नीचे

नई दिल्ली। देश के प्रमुख शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को गिरावट का रुख बना हुआ है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 286.92.45 अंकों की गिरावट के साथ 26,436.57 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 92.30 अंकों की गिरावट के साथ 8,114.30 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 40.31 अंकों की गिरावट के साथ 26,686.03 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.95 अंकों की गिरावट के साथ 8,180.65 पर खुला।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की टूटकर 11378 के स्तर पर आ गया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ 11456 के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स भी करीब 0.4 फीसदी टूटा है और 3,402 के स्तर पर आ गया है।

सेक्टोरियल आधार पर देखें तो सभी सेक्टर लाल के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। बैंक निफ्टी करीब 1 फीसदी टूटा है और करीब 17,732 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं आईटी और मीडिया सेक्टर 0.8 फीसदी और ऑटो सेक्टर 0.5 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, भारती इंफ्रा, मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट 2.6-1 फीसदी तक टूटे हैं। वहीं दिग्गज शेयरों में गेल, ल्यूपिन, अरबिंदो फार्मा, एमएंडएम, और एसीसी 1-0.03 फीसदी तक चढ़े हैं।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में बीमा कंपनियों लिस्‍टिंग का रास्‍ता साफ, इरडा ने नियमों का मसौदा जारी किया

यह भी पढ़ें- PNB ने जारी की विलफुल डिफॉल्‍टर्स की लिस्‍ट, 913 कर्जदारों पर 11,486 करोड़ रुपए बकाया

Latest Business News