A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार में तेजी से घटी सोने की चमक, चांदी की कीमतों में 800 रुपए की उछाल

शेयर बाजार में तेजी से घटी सोने की चमक, चांदी की कीमतों में 800 रुपए की उछाल

सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज चांदी 800 रुपए की जोरदार तेजी के साथ 42,910 रुपए प्रति किलो हो गई।

शेयर बाजार में तेजी आने से घटी सोने की चमक, चांदी की कीमतों में आया 800 रुपए का उछाल- India TV Paisa शेयर बाजार में तेजी आने से घटी सोने की चमक, चांदी की कीमतों में आया 800 रुपए का उछाल

नई दिल्ली। विदेशों में मजबूती के रुख और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज चांदी 800 रुपए की जोरदार तेजी के साथ 42,910 रुपए प्रति किलो हो गई। दूसरी ओर विदेशों में मजबूती के रुख के बावजूद मौजूदा स्तर पर ज्वैलर्स विक्रेताओं की लिवाली गतिविधियों के अभाव में सोने की कीमतों में स्थिरता बनी रही।

कारोबारियों ने चांदी की कीमतों में भारी तेजी आने का श्रेय विदेशों में मजबूती के रुख और औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग में आई तेजी को दिया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में चांदी की कीमत 2.54 फीसदी तेजी के साथ 18.20 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि सोना 0.8 फीसदी बढ़कर 1,321.57 डॉलर प्रति औंस हो गया। कारोबारियों ने बताया कि यूरो जोन से ब्रिटेन के बाहर होने का असर शेयर बाजार पर कम होने लगा है। इसी के कारण आज शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई और सोने की मांग में कमी आई। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 215.84 अंक की बढ़त के साथ 26,740.39 तथा निफ्टी 76.15 अंक की तेजी के साथ 8,204 अंक पर बंद हुआ।

दिल्ली में चांदी तैयार 800 रुपए बढ़कर 42,910 रुपए प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी भी इतनी ही तेजी के साथ 42,700 रुपए प्रति किलो हो गई। चांदी के रुख के अनुरूप चांदी सिक्का भी 1,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 73,000 रुपए और बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया। सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत क्रमश: 30,250 रुपए और 30,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिरता का रख लिए बंद हुई। गिन्नी की कीमत 23,300 रुपए प्रति 8 ग्राम के पिछले स्तर पर बंद हुई।

Latest Business News