A
Hindi News पैसा बिज़नेस वर्ष 2015-16 में टॉप-10 की लिस्ट में मारुति के 6 मॉडल

वर्ष 2015-16 में टॉप-10 की लिस्ट में मारुति के 6 मॉडल

मारुति की भारतीय बाजार में स्थिति और सुदृढ़ हो गई है। बीते वित्त वर्ष 2015-16 में देश में सबसे अधिक बिकने वाले 10 मॉडलों की लिस्ट में 6 कारें मारुति की हैं।

Count on US: भारतीय बाजार पर मारुति का दबदबा कायम, टॉप-10 लिस्ट में 6 मॉडल शामिल- India TV Paisa Count on US: भारतीय बाजार पर मारुति का दबदबा कायम, टॉप-10 लिस्ट में 6 मॉडल शामिल

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की भारतीय बाजार में स्थिति और सुदृढ़ हो गई है। बीते वित्त वर्ष 2015-16 में देश में सबसे अधिक बिकने वाले 10 मॉडलों की लिस्ट में 6 कारें मारुति की हैं। वित्त वर्ष 2014-15 में शीर्ष 10 की लिस्ट में कंपनी के 5 मॉडल शामिल थे। वहीं 2015-16 में मारुति की एक और कार सेलेरियो भी टॉप 10 लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही है। सेलेरियो सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों की लिस्ट में सातवें स्थान पर है।

टॉप-10 मॉडलों की बिक्री में मारुति का हिस्सा 73 फीसदी

टॉप-10 मॉडलों की कुल बिक्री में कंपनी का हिस्सा 73 फीसदी रहा है। बीते वित्त वर्ष में बिकी कुल कारों का आंकड़ा 14,19,768 इकाई रहा। इनमें से मारुति के छह माडलों का हिस्सा 10,29,639 इकाई का रहा। वर्ष 2014-15 में कुल 10 माडलों की बिक्री में कंपनी की कारों का हिस्सा 68 फीसदी या 9,12,415 इकाई रहा था। आंकड़ों के अनुसार बीते वर्ष बिक्री के मामले में पहले चार स्थानों पर मारुति की कारें रहीं। ऑल्टो पहले, डिजायर दूसरे, स्विफ्ट तीसरे और वैगन आर चौथे नंबर पर रही।

तस्‍वीरों में देखिए मारुति की नई आने वाली कार को

Maruti suzuki Ignis

Maruti suzuki Ignis

Maruti suzuki Ignis

Maruti suzuki Ignis

Maruti suzuki Ignis

Maruti suzuki Ignis

Maruti suzuki Ignis

2015-16 में 2.63 लाख ऑल्टो बिकी

कंपनी ने 2015-16 में ऑल्टो की 2,63,422 इकाइयां बेचीं। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने ऑल्टो की 2,64,492 इकाइयां बेची थीं। इसी तरह काम्पैक्ट सेडान डिजायर की बिक्री 2,34,242 इकाइयों की रही, जो इससे पिछले साल 2,10,649 इकाई रही थी। कॉम्पैक्ट हैचबैक स्विफ्ट 1,95,043 इकाइयों की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर बनी रही। इससे पिछले वित्त वर्ष में स्विफ्ट की बिक्री 2,01,338 इकाई की रही थी। समाप्त वित्त वर्ष में वैगन आर की बिक्री 1,69,555 इकाई रही, जो 2014-15 में 1,61,250 इकाई रही थी।

आई10 और इलीट आई20 भी टॉप-10 में शामिल

कॉम्पैक्ट सेलेरियो की बिक्री 87,428 इकाइयों की रही और यह सूची में सातवें स्थान पर रही। सेलेरियो ने हुंडई की इयान को सातवें स्थान से धकेल दिया। मारुति की वैन ओमनी 79,949 इकाई के साथ नौवें स्थान पर कायम रही। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष में ओमनी की 74,686 इकाइयां बेची थीं। मारुति की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हुंडई के दो मॉडल ग्रैंड आई10 और इलीट आई20 टॉप दस में स्थान बनाने में कामयाब रहे। साल के दौरान कंपनी ने आई 10 की 1,26,181 इकाइयां बेचीं। 1,04,841 इकाइयों की बिक्री के साथ आई20 छठे स्थान पर रही। महिंद्रा की एसयूची बलेरो 81,559 इकाई की बिक्री के साथ आठवें तथा होंडा की मध्यम आकार की सेडान 77,548 इकाइयों की बिक्री के साथ दसवें स्थान पर रही।

Latest Business News