A
Hindi News पैसा बिज़नेस कंपनियों का कारोबार 50 करोड़ से अधिक होने पर भी कर की दर 25 प्रतिशत बनी रहेगी

कंपनियों का कारोबार 50 करोड़ से अधिक होने पर भी कर की दर 25 प्रतिशत बनी रहेगी

जिन कंपनियों का कारोबार 2016-17 अथवा बाद के वर्ष में 50 करोड़ से अधिक हो जाता है तो भी उन्हें 25% की दर से ही टैक्‍स देना होगा।

कंपनियों का कारोबार 50 करोड़ से अधिक होने पर भी टैक्‍स की दर 25 प्रतिशत बनी रहेगी- India TV Paisa कंपनियों का कारोबार 50 करोड़ से अधिक होने पर भी टैक्‍स की दर 25 प्रतिशत बनी रहेगी

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने सोमवार को स्पष्ट किया है कि जिन कंपनियों का कारोबार 2015-16 में 50 करोड़ रुपए से कम रहा और 2016-17 अथवा बाद के वर्ष में उनका कारोबार यदि इस सीमा से अधिक भी हो जाता है तो भी उन्हें एक अप्रैल 2017 से 25 प्रतिशत की दर से ही टैक्‍स देना होगा।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के चेयरमैन सुशील चंद्र ने कहा कि आयकर विभाग इस बारे में जल्द ही स्पष्टीकरण जारी करेगा।

यह भी पढ़ें : पीएसयू में नौकरी बदलने वाले कर्मचारियों को भी मिलेगा रिटायमेंट लाभ, 13 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

बजट में वित्‍त मंत्री ने किया था प्रस्‍ताव

  • वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2017-18 के बजट में लघु एवं मझोले उद्यम क्षेत्र (SME) को गति देने के लिये 50 करोड़ रुपए तक के सालाना कारोबार वाली छोटी कंपनियों के लिये कंपनी टैक्‍स की दर 30 प्रतिशत से घटा कर 25 प्रतिशत कर दी।
  • चंद्र ने कहा, अगर 2015-16 में आपका कारोबार 50 करोड़ रुपए था, आप पर 25 प्रतिशत की दर से कर लगाया जाएगा।
  • नई कंपनियों पर इस कर लाभ के बारे में हम स्पष्टीकरण लाएंगे।
  • वित्त विधेयक 2017 के प्रावधानों के अनुसार अगर किसी घरेलू कंपनी का कारोबार या सकल प्राप्ति 2015-16 में 50 करोड़ रुपए से अधिक नहीं है तो उन्हें 25 प्रतिशत की दर से टैक्‍स देना होगा।

यह भी पढ़ें : कतर एयरवेज ने शुरू की दुनिया की सबसे लंबी फ्लाइट सर्विस, 10 टाइम जोन और 5 देशों के ऊपर से भरी उड़ान

कंपनियों को थी इस बात की उलझन

  • इस बात को लेकर चिंता जताई गई कि अगर किसी कंपनी का कारोबार 2015-16 में 50 करोड़ रुपए से कम रहा लेकिन 2016-17 और 2017-18 में इससे अधिक हो जाता है तो क्या उसपर 25 प्रतिशत की टैक्‍स की रियायती दर लागू होगी।
  • वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि जिन कंपनियों की कुल आय 2015-16 में 50 करोड़ रुपए से कम है, उन्हें टैक्‍स छूट का लाभ मिलता रहेगा, भले ही उनका कारोबार बाद के वर्षों में बढ़ गया हो।

Latest Business News