A
Hindi News पैसा बिज़नेस फिर शुरू हो रही है Online Sale, इन दिनों Snapdeal इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और फैशन पर देगी भारी छूट

फिर शुरू हो रही है Online Sale, इन दिनों Snapdeal इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और फैशन पर देगी भारी छूट

Online Sale के पहले चरण की समाप्ति के बाद Snapdeal अब दोबारा 12-14 अक्‍टूबर को अपनी वेबसाइट पर महासेल लगाने जा रही है।

नई दिल्‍ली। Online Sale की भारी सफलता को देखते हुए ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल एक बार फिर से अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इसका सहारा लेने जा रही हैं। Online Sale के पहले चरण की समाप्ति के बाद Snapdeal अब दोबारा 12-14 अक्‍टूबर को अपनी वेबसाइट पर महासेल लगाने जा रही है।

यह भी पढ़ें : BSNL ने लॉन्च किया नया प्लान, 16 रुपए में मिलेगा 60MB डाटा

इन चीजों पर Snapdeal के Online Sale में मिलेगी भारी छूट

  • Snapdeal के अनुसार, उसकी 12 से 14 अक्‍टूबर की सेल में स्नैपडील इलैक्ट्रॉनिक्स, फैशन और घरों (प्रॉपर्टी) पर छूट देगी।
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कार्ड से भुगतान करने वालों को 10% की छूट तुरंत मिलेगी।
  • इसके अलावा अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड से भुगतान करने पर वह आईफोन-7 और आईफोन-7प्लस पर भी 10,000 रुपए की छूट प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें : उत्‍तर प्रदेश सरकार दे रही फ्री में Smartphones, जानिए रजिस्‍ट्रेशन करवाने का क्‍या है तरीका

पिछले हफ्ते Snapdeal की बढ़ी थी सेल

  • स्नैपडील ने पाया था कि अनबॉक्स दीवाली सेल में पिछले हफ्ते महिलाओं संबंधी सामानों की खरीद में 40 फीसदी इजाफा हुआ था।
  • वैसे जो लोग एमेजॉन और फिल्पकार्ट को ऑनलाइन शॉपिंग के लिए तरजीह देते हैं, कयास लगाए जा रहे हैं कि स्नैपडील की इस दूसरे चरण की सेल के बाद ये कंपनियां भी इस रेस में कूद सकती हैं।
  • गौरतलब है कि दो से छह अक्‍टूबर की सेल के दौरान कंपनी ने 1.1 करोड़ से ज्यादा सामान का लेन-देन किया लेकिन वह अमेजन और फ्लिपकार्ट से काफी पीछे रह गई।

Latest Business News