A
Hindi News पैसा बिज़नेस रामदेव के बाद श्री श्री रविशंकर उड़ाएंगे MNC की नींद, 1000 रिटेल स्टोर खोलकर बेचेंगे आयुर्वेदिक प्रोडक्ट

रामदेव के बाद श्री श्री रविशंकर उड़ाएंगे MNC की नींद, 1000 रिटेल स्टोर खोलकर बेचेंगे आयुर्वेदिक प्रोडक्ट

श्री श्री रविशंकर देशभर में करीब 1000 रिलेट स्टोर खोलने जा रहे हैं और उनमें पतंजलि की तरह टूथपेस्ट, साबुन और दूसरे आयुर्वेदिक और हर्बल प्रोडक्ट बेचेंगे।

रामदेव के बाद श्री श्री रविशंकर उड़ाएंगे MNC की नींद, 1000 रिटेल स्टोर खोलकर बेचेंगे आयुर्वेदिक प्रोडक्ट- India TV Paisa रामदेव के बाद श्री श्री रविशंकर उड़ाएंगे MNC की नींद, 1000 रिटेल स्टोर खोलकर बेचेंगे आयुर्वेदिक प्रोडक्ट

नई दिल्ली। बाबा रामदेव के बाद अब एक और ऑर्ट ऑफ लीविंग को चलाने वाले श्री श्री रविशंकर बहुराष्ट्रीय कंपनियों (MNC) की नींद उड़ाने की योजना बना रहे हैं। अंग्रेजी समाचार पत्र इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक श्री श्री रविशंकर देशभर में करीब 1000 रिलेट स्टोर खोलने जा रहे हैं और उनमें पतंजलि की तरह टूथपेस्ट, साबुन और दूसरे आयुर्वेदिक और हर्बल प्रोडक्ट बेचेंगे। इतना ही नहीं पतंजलि की तरह श्री श्री रविशंकर क्लीनिक और ट्रीटमेंट सेंटर भी खोंलेंगे।

खबर के मुताबिक शुरुआत में डिटर्जेंट, घी, बिस्कुट जैसे उत्पादन लॉन्च करने की तैयारी है। श्री श्री आयुर्वेदा ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी तेज कटपिटिया ने कहा है कि लोगों ने दैनिक उपयोग में आयुर्वेदिक उत्पादों को इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, ऐसे में उनके लॉन्च होने वाले ब्रांड्स के लिए काफी संभावनाएं हैं।

खबर के मुताबिक श्री श्री तत्व नाम से पहला रिटेल स्टोर अगले महीने शुरू होने जा रहा है और नवंबर तक 50 स्टोर खोल दिए जाएंगे। हालांकि कई जगहों पर श्री श्री तत्व नाम से रिटेल स्टोर अब भी चल रहे हैं जिनमें ओजस्विता नाम से हेल्थ ड्रिंक, नेचुरल जूस, दालें, साबुन, हेल्थ सप्लिमेंट्स, धूप और अगरबत्ती जैसा सामान बेचा जा रहा है।

बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेदा ने पहले ही MNC की नींद उड़ाई हुई है, FMCG और आयुर्वेदिक उत्पादों के बेचकर 2016-17 के दौरान पतंजलि आयुर्वेदा का टर्नओवर 10,561 रुपए तक पहुंच गया है। इन उत्पादों के अलावा पतंजलि ने फूड चेन शुरू की है साथ में 40,000 करोड़ रुपए की सिक्योरिटी गार्ड मार्केट में भी एंट्री लेने की तैयारी की है। इन तमाम उपलब्धियों के बाद एक और  बाबा की एंट्री MNC की नींद उड़ाने के लिए पर्याप्त है। श्री श्री रविशंकर की फोलोइंग काफी ज्यादा है और उनके फोलोअर्स भी अगर उनके उत्पाद इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे तो भी बहुराष्ट्रीय कंपनियों की सेल प्रभावित हो जाएगी। हालांकि श्री श्री रविशंकर के कारोबार में उतरने से बाबा रामदेव को भी टक्कर मिलेगी

Latest Business News