A
Hindi News पैसा बिज़नेस प्रधानमंत्री आवास योजना में सिर्फ दो लाख रुपए में बनेगा इस्पात का घर, देश में बढ़ेगी स्टील की खपत

प्रधानमंत्री आवास योजना में सिर्फ दो लाख रुपए में बनेगा इस्पात का घर, देश में बढ़ेगी स्टील की खपत

केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के अंतर्गत सिर्फ दो लाख रुपए में इस्पात का घर बनाया जा सकता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में सिर्फ दो लाख रुपए में बनेगा इस्पात का घर, देश में बढ़ेगी स्टील की खपत- India TV Paisa प्रधानमंत्री आवास योजना में सिर्फ दो लाख रुपए में बनेगा इस्पात का घर, देश में बढ़ेगी स्टील की खपत

सिंह ने कहा कि पीएमएवाई के तहत आवंटन 1.5 लाख रुपए है, पहाड़ी राज्यों के लिए यह 1.6 लाख रुपए है। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बैंकों के साथ 70,000 रुपए के लिए गठजोड़ करने का भरोसा दिलाया है। इस लिहाज से आवंटन दो लाख रुपए से ऊपर पहुंच जाएगा। इस्पात से बनने वाले मकानों पर सामान्य तौर पर दो लाख रुपए की लागत आएगी।

Latest Business News