A
Hindi News पैसा बिज़नेस रिंगिंग बेल कार्यक्रम महिलाओं को समर्पित करेंगे दुनिया भर के शेयर बाजार

रिंगिंग बेल कार्यक्रम महिलाओं को समर्पित करेंगे दुनिया भर के शेयर बाजार

दुनिया भर के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज इस सप्ताह अपनी रिंगिंग बेल कार्यक्रमों में स्त्री-पुरूष समानता का ध्यान रखते हुए इसे महिलाओं को समर्पित करेंगे।

रिंगिंग बेल कार्यक्रम महिलाओं को समर्पित करेंगे दुनिया भर के शेयर बाजार- India TV Paisa रिंगिंग बेल कार्यक्रम महिलाओं को समर्पित करेंगे दुनिया भर के शेयर बाजार

नई दिल्ली। दुनिया भर के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज इस सप्ताह अपनी रिंगिंग बेल कार्यक्रमों में स्त्री-पुरूष समानता का ध्यान रखते हुए इसे महिलाओं को समर्पित करेंगे। इस पहल की शुरुआत कल भारत में NSE में होगी जहां विशेष क्लोजिंग बेल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह पहल आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।

यह भी पढ़ें : शेयर बाजार की 5 सप्ताह की तेजी पर लगा ब्रेक, शुक्रवार को सेंसेक्‍स के 17 शेयरों में गिरावट

इस पहल में भाग लेने वाले दुनिया के प्रमुख एक्सचेंजों में हांगकांग एक्सचेंज, नास्‍डैक, एनवाईएसई, ड्यूश बोर्श, यूरोनेक्स्ट पेरिस, लंदन स्टॉक एक्सचेंज, टोरंटो स्टाक एक्सचेंज व आयरिश स्टॉक एक्सचेंज सहित 43 एक्सचेंज शामिल हैं। इस पहल का एक उद्देश्य उस भूमिका की ओर ध्यान आकर्षित करना है जो कि उद्योग व स्टाक एक्सचेंज स्त्री पुरूष असमानता को पाटने के लिए निभा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : अगले महीने आएंगे पांच कंपनियों के IPO, बाजार से जुटाए जाएंगें 4,000 करोड़ रुपए

NSE के प्रभारी सीईओ जे रविचंद्रन ने कहा,

दुनिया भर में एक्सचेंज स्त्री-पुरूष असमानता को दूर करने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं और यह उन्हें निभानी होगी।

Latest Business News