A
Hindi News पैसा बिज़नेस सेंसेक्स 465 अंक और निफ्टी 138 अंक गिरकर बंद, RIL 2 % से ज्यादा टूटा

सेंसेक्स 465 अंक और निफ्टी 138 अंक गिरकर बंद, RIL 2 % से ज्यादा टूटा

रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.11 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.74 प्रतिशत और एचडीएफसी 1.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी पर आज 34 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

<p>दिग्गज स्टॉक्स में...- India TV Paisa Image Source : PTI दिग्गज स्टॉक्स में गिरावट से लुढ़का बाजार 

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स 465 अंक की गिरावट के साथ 48253 पर और निफ्टी 138 अंक की गिरावट के साथ 14,496 के स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट रही। दूसरी तरफ बीते दिन की गिरावट के बाद आज सरकारी बैंकों में खरीदारी देखने को मिली है।

क्यों आई बाजार में गिरावट
प्रमुख इंडेक्स में आज की गिरावट दिग्गज शेयरों में आई बिकवाली की वजह से दर्ज हुई है। आज के कारोबार के अंत में रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.11 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.74 प्रतिशत और एचडीएफसी 1.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी पर आज 34 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसमें से सिर्फ 3 स्टॉक्स ऐसे रहे जो रिलायंस इंडस्ट्रीज से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें टाटा कंज्यूमर 4.30 प्रतिशत, सिप्ला 3.13 प्रतिशत और डॉ रेड्डीज 2.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है। दूसरी तरफ दिग्गज स्टॉक्स में शामिल टीसीएस 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त एसबीआई लाइफ में रही, स्टॉक आज 2.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। 

कैसा रहा सेक्टर का प्रदर्शन
आज के कारोबार में सरकारी कंपनियों और बैंकों के स्टॉक्स में खरीद देखने को मिली है। कारोबार के दौरान सरकारी बैंकों के इंडेक्स 3.44 प्रतिशत और निफ्टी सीपीएसई 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं बाकी अन्य प्रमुख सेक्टर इंडेक्स नुकसान के साथ बंद हुए हैं। आज के कारोबार में फार्मा सेक्टर इंडेक्स 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं ऑटो सेक्टर में 0.88 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर 0.82 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। आईटी सेक्टर 0.73, मेटल सेक्टर 0.62 और एफएमसीजी सेक्टर 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

Latest Business News