A
Hindi News पैसा बिज़नेस नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार, निफ्टी 13700 के पार पहुंचा

नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार, निफ्टी 13700 के पार पहुंचा

कारोबार के दौरान वित्तीय सेवाओं के इंडेक्स में 1.18 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है। वहीं रियल्टी सेक्टर 0.59 फीसदी, बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स 0.48 फीसदी और फार्मा सेक्टर इंडेक्स 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

<p>शेयर बाजार में आज का...- India TV Paisa Image Source : GOOGLE शेयर बाजार में आज का कारोबार

नई दिल्ली। शेयर बाजार के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का सिलसिला आज के कारोबार में भी जारी रहा। सेंसेक्स और निफ्टी आज कारोबार के दौरान एक बाऱ फिर अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचे इसके साथ ही कारोबार के अंत में दोनो प्रमुख इंडेक्स अब तक के अपने सबसे ऊंचे स्तरों पर बंद भी हुए हैं। ये लगातार 5वां सत्र रहा है जब सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ है। कारोबार के दौरान वित्तीय सेवाओं से जुडे़ शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है। वहीं सरकारी बैंकों को कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा।

कैसा रहा आज का कारोबार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र के दौरान बाजार में शुरुआत से ही बढ़त का रुख देखने को मिला जिसमें दोपहर के कारोबार के दौरान और तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 46992.57 का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छुआ, इसके साथ ही निफ्टी ने भी 13773.25 का रिकॉर्ड स्तर बनाया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 224 अंक की बढ़त के साथ 46890 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 58 अंक की बढ़त के साथ 13741 के स्तर पर बंद हुआ।

कहां हुई खरीद, कहां हुई बिकवाली

कारोबार के दौरान वित्तीय सेवाओं के इंडेक्स में 1.18 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है। वहीं रियल्टी सेक्टर 0.59 फीसदी, बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स 0.48 फीसदी और फार्मा सेक्टर इंडेक्स 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 1.42 फीसदी, मेटल सेक्टर इंडेक्स में 1.35 फीसदी और एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स में 0.53 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी में शामिल 16 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में डीवीज लैब 3.02 फीसदी, एचडीएफसी 2.7 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.4 फीसदी बढ़कर बंद हुए। वहीं सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को 2.17 फीसदी, कोल इंडिया 1.79 फीसदी, मारुति 1.7 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं।

Latest Business News