A
Hindi News पैसा बिज़नेस GST के बाद सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर हुआ महंगा, प्रति सिलेंडर 32 रुपए बढ़ी कीमत

GST के बाद सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर हुआ महंगा, प्रति सिलेंडर 32 रुपए बढ़ी कीमत

GST लागू होने के बाद सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर महंगा हो गया है, इसकी कीमत में पिछले छह साल की सबसे बड़ी तेजी आई है। इसकी कीमत 32 रुपए बढ़ गई है।

GST के बाद सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर हुआ महंगा, प्रति सिलेंडर 32 रुपए बढ़ी कीमत- India TV Paisa GST के बाद सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर हुआ महंगा, प्रति सिलेंडर 32 रुपए बढ़ी कीमत

नई दिल्‍ली। गुड्स एंड सर्विसेस टैक्‍स (GST) लागू होने के बाद सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर महंगा हो गया है, इसकी कीमतों में पिछले छह साल की सबसे बड़ी वृद्धि हुई है। इसकी कीमत प्रति सिलेंडर 32 रुपए बढ़ गई है।

एक जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद दिल्‍ली में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 446.65 रुपए से बढ़कर अब 477.46 रुपए प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर हो गई है। पूर्व के अप्रत्‍यक्ष कर व्‍यवस्‍था में पूरे देश में एलपीजी पर शून्‍य एक्‍साइज ड्यूटी लगती थी। दिल्‍ली के साथ ही साथ चंडीगढ़, हरियाणा, जम्‍मू और कश्‍मीर, राजस्‍थान, तमिलनाडु, उत्‍तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और कुछ नॉर्थ-ईस्‍ट राज्‍यों में एलपीजी पर वैट या सेल्‍स टैक्‍स शून्‍य था। अन्‍य राज्‍यों में यह 1 से 5 प्रतिशत था।

हालांकि, जीएसटी के तहत सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर पर 5 प्रतिशत टैक्‍स लगाया गया है। ऐसे राज्‍यों में जहां एलपीजी सिलेंडर पर वैट या सेल्‍स टैक्‍स शून्‍य या 5 प्रतिशत से कम था, वहां इसकी कीमतें बढ़ गई हैं। दिल्‍ली के अलावा कोलकाता में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 31.67 रुपए बढ़कर 480.32 रुपए, चेन्‍नइ में 31.41 रुपए बढ़कर 465.56 रुपए हो गई है।

मुंबई में इस पर वैट 3 प्रतिशत था, यहां कीमत 14.28 रुपए बढ़कर 491.25 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। 25 जून 2011 के बाद घेरलू सब्सिडी युक्‍त एलपीजी सिलेंडर में यह सबसे अधिक मूल्‍यवृद्धि है। उस समय प्रति सिलेंडर कीमत 50 रुपए बढ़ाई गई थी। प्रत्‍येक परिवार को एक साल में 12 सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर प्राप्‍त करने की पात्रता है। इस सीमा के समाप्‍त होने के बाद ग्राहक को बाजार मूल्‍य पर सिलेंडर खरीदना पड़ता है। बिना सब्सिडी वाले एलजीपी सिलेंडर की कीमत दिल्‍ली में 564 रुपए है।

Latest Business News