A
Hindi News पैसा बिज़नेस टाटा मोटर्स का Q2 मुनाफा तीन गुना बढ़कर हुआ 2,502 करोड़ रुपए, NHPC का लाभ 34.5 प्रतिशत घटा

टाटा मोटर्स का Q2 मुनाफा तीन गुना बढ़कर हुआ 2,502 करोड़ रुपए, NHPC का लाभ 34.5 प्रतिशत घटा

रमुख घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने आज बताया कि चालू वित्‍त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़कर 2,502 करोड़ रुपए हो गया।

टाटा मोटर्स का Q2 मुनाफा तीन गुना बढ़कर हुआ 2,502 करोड़ रुपए, NHPC का लाभ 34.5 प्रतिशत घटा- India TV Paisa टाटा मोटर्स का Q2 मुनाफा तीन गुना बढ़कर हुआ 2,502 करोड़ रुपए, NHPC का लाभ 34.5 प्रतिशत घटा

मुंबई। प्रमुख घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने आज बताया कि चालू वित्‍त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़कर 2,502 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने पिछले साल समान अवधि में 848 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। टाटा मोटर्स के एक बयान में कहा गया है कि आलोच्य तिमाही में उसका एकीकृत कारोबार 10.34% बढ़कर 70,156 करोड़ रुपए हो गया, जो कि एक साल पहले समान तिमाही में 63,577 करोड़ रुपए था।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की वाणिज्यिक व यात्री वाहनों की बिक्री 13.8% बढ़कर 1,52,979 इकाई रही। वहीं मध्यम व भारी वाणिज्यिक वाहन खंड इस दौरान 28% बढ़ा। कंपनी का कहना है कि कुछ नए उत्पादों व ग्राहक केंद्रित पहलों के चलते उसने आलोच्य तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है।

एनएचपीसी का शुद्ध लाभ 34.5 प्रतिशत घटा 

सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली उत्पादक कंपनी एनएचपीसी का शुद्ध लाभ 30 सितंबर 2017 को समाप्त तिमाही में 34.5 प्रतिशत घटकर 1,018.64 करोड़ रुपए रहा। एनएचपीसी लि. ने बंबई शेयर बाजार को आज दी सूचना में कहा कि कंपनी का शुद्ध लाभ 30 सितंबर 2016 को समाप्त तिमाही में 1,554.66 करोड़ रुपए था।

बयान के मुताबिक कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में घटकर 1,971.69 करोड़ रुपए रही, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 2,403.36 करोड़ रुपए थी। एनएचपीसी का शुद्ध लाभ पहली छमाही में भी घटकर 1,881.30 करोड़ रुपए रहा, जो एक वर्ष पूर्व इसी छमाही में 2,412.48 करोड़ रुपए था। पिछले वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,795.59 करोड़ रुपए था।

Latest Business News