A
Hindi News पैसा बिज़नेस Q1 में Tata Motors को हुआ 3679 करोड़ रुपए का नुकसान, JLR की वजह से घाटा बढ़कर हुआ दोगुना

Q1 में Tata Motors को हुआ 3679 करोड़ रुपए का नुकसान, JLR की वजह से घाटा बढ़कर हुआ दोगुना

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 61,466.99 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 66,701.05 करोड़ रुपए था।

Tata Motors reports net loss of Rs 3,679 cr in Q1- India TV Paisa Image Source : TATA MOTORS REPORTS NET L Tata Motors reports net loss of Rs 3,679 cr in Q1

नई दिल्‍ली। घरेलू ऑटो दिग्‍गज कंपनी टाटा मोटर्स ने गुरुवार को बताया कि चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में उसे 3679.66 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। शेयर बाजारों को दी सूचना में कंपनी ने कहा कि पिछले वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में उसे 1862.57 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल राजस्‍व 61,466.99 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में 66,701.05 करोड़ रुपए था। वित्‍त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में टाटा मोटर्स ग्रुप की कुल बिक्री 1,36,705 यूनिट रही, जो पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 22.7 प्रतिशत कम है।

टाटा मोटर्स की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) को पहली तिमाही में 39.5 करोड़ पौंड का टैक्‍स पूर्व घाटा हुआ है। पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में जेएलआर को 26.4 करोड़ पौंड का नुकसान हुआ था।

एकल आधार पर, टाटा मोटर्स को जून तिमाही में 97.10 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में उसे 1,187.65 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। बीएसई पर कंपनी का शेयर 4.56 प्रतिशत गिरकर 144.35 रुपए पर बंद हुआ।

Latest Business News