A
Hindi News पैसा बिज़नेस अपने MD और ED को 8 करोड़ रुपए से ज्यादा सैलरी देती है टाटा स्टील, सालाना रिपोर्ट से मिली जानकारी

अपने MD और ED को 8 करोड़ रुपए से ज्यादा सैलरी देती है टाटा स्टील, सालाना रिपोर्ट से मिली जानकारी

टाटा स्टील के मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेंद्रन को 2016-17 में 8.17 करोड़ रुपये का वेतन मिला जो वितत्वर्ष 2015-16 में दिए वेतन के मुकाबले 12 फीसदी अधिक है

अपने MD और ED को 8 करोड़ रुपए से ज्यादा सैलरी देती है टाटा स्टील, सालाना रिपोर्ट से मिली जानकारी- India TV Paisa अपने MD और ED को 8 करोड़ रुपए से ज्यादा सैलरी देती है टाटा स्टील, सालाना रिपोर्ट से मिली जानकारी

नई दिल्ली कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों के ज्यादा वेतन का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में आ रहा है। देश की प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील अपने मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (ED) को सालाना आधार पर 8 करोड़ रुपए से ज्यादा का वेतन देती है। कंपनी की तरफ से जारी की गई सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी निकलकर सामने आई है।

सालाना रिपोर्ट के मुताबिक टाटा स्टील ने भारत व दक्षिणपूर्व एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेंद्रन को 2016-17 में 8.17 करोड़ रुपये का वेतन मिला जो वितत्वर्ष 2015-16 में दिए वेतन के मुकाबले करीब 12 फीसदी अधिक है। 2015-16 में रविंद्रन को सालाना आधार पर 7.3 करोड़ रुपए का पैकेज दिया गया था।

इतना ही नहीं, टाटा स्टील अपने एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर को भी 8 करोड़ रुपए से अधिक सालाना वेतन दे रही है, 2016-17 के दौरान कंपनी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर कैशिक चटर्जी को 8.09 करोड़ रुपए का वेतन दिया गया है, इससे पहले 2015-16 के दौरान चटर्जी को 7.36 करोड़ रुपए सालाना का पैकेज दिया गया था। यानि 2016-17 में चटर्जी के पैकेज में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी सचिव पार्वतीसम को बीते 2016-17 में करीब 25 फीसदी की बढोतरी के साथ 1.53 करोड़ रुपये का वेतन दिया गया है।

Latest Business News