A
Hindi News पैसा बिज़नेस दिल्ली-NCR में 7 अप्रैल से शुरू हो रही है OLA-Uber से भी सस्ती कैब सर्विस SEWA

दिल्ली-NCR में 7 अप्रैल से शुरू हो रही है OLA-Uber से भी सस्ती कैब सर्विस SEWA

दिल्ली-NCR में Ola , Uber को टक्कर देने के लिए कैब ड्राइवर यूनियन 'चालक शक्ति' 7 अप्रैल से 'SEWA Cab' नाम से ऐप-आधारित टैक्सी सर्विस शुरू करने जा रहा है।

दिल्ली-NCR में 7 अप्रैल से शुरू हो रही है OLA-Uber से भी सस्ती कैब सर्विस SEWA- India TV Paisa दिल्ली-NCR में 7 अप्रैल से शुरू हो रही है OLA-Uber से भी सस्ती कैब सर्विस SEWA

नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में  कैब से सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल Ola , Uber  को टक्कर देने के लिए कैब ड्राइवर यूनियन ‘चालक शक्ति’ 7 अप्रैल से ‘SEWA Cab’ नाम से ऐप-आधारित टैक्सी सर्विस शुरू करने जा रहा है। इस सेवा कैब ऐप का इस्तेमाल  ठीक वैसे ही कर सकते हैं, जैसे ओला, उबर ऐप का इस्तेमाल होता हैं।

यह भी पढ़े: US Rate Hike: अमेरिका में ब्याज दरें 0.25 फीसदी बढ़ी, फेडरल रिजर्व इस साल दो बार और बढ़ा सकता है दरें

7 अप्रैल से शुरू होगी सर्विस

  •  यूनियन का कहना है कि 7 अप्रैल से यह सेवा शुरू हो जाएगी।

ओला और उबर से सस्ती होगी सेवा कैब

  • यूनियन का दावा है कि ‘सेवा कैब’ मौजूदा ओला और उबर से सस्ती दरों पर कैब मुहैया कराएगी।
  • चालक शक्ति यूनियन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 17 से 31 मार्च से इस ऐप से ड्राइवर्स जुड़ना शुरू कर देंगे।
  • बताया जा रहा है कि 5000 चालकों के साथ सेवा कैब ऐप लांच होगा।

यह भी पढ़े:  Right Time: रुपए में मजबूती से इन शेयरों में आएगा बड़ा उछाल, अगले 3 महीने में होगी मोटी कमाई

इसलिए शुरू हो रही है यह नई कैब सेवा

  • इस साल फरवरी में ओला और उबर से जुड़े एक लाख से अधिक ड्राइवर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे।
  • ड्राइवरों की मांग थी कि उन्हें बेहतर प्रोत्साहन मिले साथ ही ऐप के साथ नई टैक्सियों को जोड़ना रोका जाए क्योंकि इससे उनकी बुकिंग (आमदनी) प्रभावित होती है।
  • ड्राइवरों की इसी मांग को देखते हुए ‘सेवा कैब’ ऐप से जुड़ने वाले ड्राइवरों के लिए खास इंतजाम किया है।
  • ओला-उबर के 27 फीसदी के कमीशन के बदले सेवा कैब ने चालकों के लिए सिर्फ 700 रुपए महीने की राशि तय की है, ताकि ज्यादा से ज्यादा फायदा चालक की जेब में ही जाए.

Latest Business News