A
Hindi News पैसा बिज़नेस टैक्स विभाग को नकली पैन की पहचान, उसे समाप्त करने के लिए मिली नई टेक्नोलॉजी

टैक्स विभाग को नकली पैन की पहचान, उसे समाप्त करने के लिए मिली नई टेक्नोलॉजी

इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के लिए अब नकली पैन कार्ड पकड़ना आसान होगा। डिपार्टमेंट ने नकली पैन कार्ड की समस्या के समाधान के लिए नई टेक्नोलॉजी तलाश ली है।

Digital India: तुरंत पकड़ में आ जाएगा नकली पैन कार्ड, नई टेक्नोलॉजी से काले धन पर लगेगी लगाम- India TV Paisa Digital India: तुरंत पकड़ में आ जाएगा नकली पैन कार्ड, नई टेक्नोलॉजी से काले धन पर लगेगी लगाम

नई दिल्ली। इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के लिए अब नकली पैन कार्ड पकड़ना आसान होगा। डिपार्टमेंट ने नकली पैन कार्ड की समस्या के समाधान के लिए नई टेक्नोलॉजी तलाश ली है। इसके जरिए टैक्स अधिकारी नकली पैन को खत्म भी कर सकेंगे। माना जा रहा है कि गैरकानूनी काम में नकली पैन कार्ड का इस्‍तेमाल किया जाता है। ऐसे में टैक्‍स चोरी-ब्‍लैकमनी पर भी लगाम लगेगी।

तुरंत पकड़ा जाएगा नकली पैन कार्ड

विभाग महत्वकांक्षी इलेक्ट्रानिक स्मार्ट प्लेटफार्म इंकम टैक्स बिजनेस एप्लीकेशन-परमानेंट एकाउंट नंबर (आईटीबीए-पैन) परिचालन में ले आया है। इससे कर अधिकारियों और पैन जारी करने वाले मध्यस्थों को नकली पैन संख्या को पहचानने में मदद मिलेगी। इसके तहत जब भी आयकर विभाग द्वारा जारी विशेष पहचान संख्या के लिए नया आवेदन उनके इस पोर्टल पर पहुंचेगा, नकली पैन की पहचान करने में मदद मिलेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पहले विभाग मैनुआल तरीके (हाथ) से नकली पैन की पहचान करता था जो पूरी तरह दुरूस्त प्रणाली नहीं कही जा सकती। नई इलेक्ट्रानिक प्रणाली इस काम के लिये पूरी तरह उपयुक्त है। हालांकि पुराने पैन कार्ड के मामलों में मैनुअल प्रणाली जारी रहेगा।

तस्वीरों में देखिए पूरा प्रोसोस

how to do corrections in your pan card1

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

टैक्‍स चोरी और ब्‍लैकमनी पर लगेगी लगाम  

अधिकारी ने कहा, पुरानी प्रणाली ऐसे मामले बहुत ज्यादा नहीं है। जब भी सूचना मिलती है, ऐसे मामलों को पहचान कर उनका निपटान किया जाता है। विभाग पिछले कई साल से इस समस्या की बुराई पर लगाम लगाने के लिए कोशिश करता आ रहा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई भी इकाई दो पैन कार्ड के जरिए चोरी नहीं कर सके। पूर्व में ऐसे कई मामले देखने को मिले जहां कर चोरी और कालाधन मामलों की जांच में जांचकर्ताओं ने पाया कि आर्थिक अपराध को अंजाम देने के लिये नकली पैन कार्ड का उपयोग किया गया।

Latest Business News