A
Hindi News पैसा बिज़नेस TCS का बाजार पूंजीकरण फिर 5 लाख करोड़ रुपए के पार

TCS का बाजार पूंजीकरण फिर 5 लाख करोड़ रुपए के पार

देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) फिर 5 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े के पार निकल गया है।

TCS का बाजार पूंजीकरण फिर 5 लाख करोड़ रुपए के पार, बनी भारत की पहली कंपनी- India TV Paisa TCS का बाजार पूंजीकरण फिर 5 लाख करोड़ रुपए के पार, बनी भारत की पहली कंपनी

मुंबई। देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस एक्‍सपोर्ट करने वाली कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) फिर 5 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े के पार निकल गया है। आईटी क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी ने इससे पहले जुलाई, 2014 में 5 लाख करोड़ रुपए का बाजार पूंजीकरण हासिल किया था। इस उपलब्धि को हासिल करने वाली यह एकमात्र भारतीय कंपनी है।

बंबई शेयर बाजार में कारोबार बंद होने के समय TCS का बाजार पूंजीकरण 5,05,818.70 करोड़ रुपए था। डॉलर मूल्य में यह 76 अरब डॉलर बैठता है। वहीं टाटा समूह की आठ अन्य सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 2,27,869.13 करोड़ रुपए पर है। बीएसई में टीसीएस का शेयर आज 1.96 फीसदी चढ़कर 2,567.05 रुपए पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 2 फीसदी बढ़कर 2,570 रुपए तक पहुंच गया था। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से यह देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है।

यह भी पढ़ें- सेंसेक्स की टॉप-10 में से तीन कंपनियों का मार्केट कैप 34,256 करोड़ रुपए बढ़ा, टीसीएस को सबसे अधिक फायदा

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का नंबर आता है। उसका बाजार पूंजीकरण 3,21,227.56 करोड़ रुपए है। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 2,77,976.24 करोड़ रुपए और आईटीसी का 2,56,705.90 करोड़ रुपए है। अन्य बड़ी आईटी कंपनियों में विप्रो का बाजार पूंजीकरण 1,33,937.37 करोड़ रुपए और एचसीएल टेक्नोलाजीज का 1,00,989.05 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ें- एपिक मामले में कोई आईपी उल्लंघन नहीं, ऊंची अदालत में अपील करेंगे: टीसीएस

Latest Business News