A
Hindi News पैसा बिज़नेस खत्म होगा सस्ती कॉल और सस्ते डेटा का दौर, टेलीकॉम कंपनियां कर रही है कीमतें बढ़ाने की तैयारी!

खत्म होगा सस्ती कॉल और सस्ते डेटा का दौर, टेलीकॉम कंपनियां कर रही है कीमतें बढ़ाने की तैयारी!

Jio की एंट्री के बाद शुरू हुए सस्ती कॉल और सस्ते डेटा के ऑफर के दिन अब लदने वाले है। टेलीकॉम कंपनियों ने कॉल दर, डेटा चार्ज टैरिफ बढ़ाने के संकेत दिए।

खत्म होगा सस्ती कॉल और सस्ते डेटा का दौर, टेलीकॉम कंपनियां कर रही है कीमतें बढ़ाने की तैयारी!- India TV Paisa खत्म होगा सस्ती कॉल और सस्ते डेटा का दौर, टेलीकॉम कंपनियां कर रही है कीमतें बढ़ाने की तैयारी!

नई दिल्ली। पिछले साल सितंबर महीने से रिलायंस जियो (Reliance Jio) की एंट्री के बाद शुरू हुए सस्ती कॉल और सस्ते डेटा के ऑफर के दिन अब लदने वाले है। माना जा रहा है कि फिर से महंगी कॉल-डेटा दर का दौर शुरू हो सकता है। बिजनेस न्यूजपेपर इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने आने वाले दिनों में कॉल दरों के अलावा डेटा चार्ज के टैरिफ में भी इजाफा करने के संकेत दिए हैं। स्पेक्ट्रम में लगी बड़ी राशि और टैक्स के बढ़ते बोझ के चलते कंपनियां ये कदम उठा सकती है। यह भी पढ़े: RCOM ने किया अागाह, भारी नकदी संकट से जूझ रही है देश की टेलिकॉम इंडस्‍ट्री

महंगा होगा फोन पर बात करना!

सेल्युलर ऑपरेटर असोसिएशन के प्रेजिडेंट राजन एस मैथ्यूज के मुताबिक आने वाले दिनों में कॉल दरें बढ़ सकती हैं। हालांकि, कब से ऐसा होगा, इस पर उन्होंने अभी तक कोई बात नहीं की है। राजन मैथ्यूज ने कहा कि टेलिकॉम इंडस्ट्री फिलहाल सबसे गंभीर दौर से गुजर रही है। कंपनियों को हर लिहाज से दिक्क्त हो रही है। अगर इन्हें बाजार में टिके रहना है तो कुछ कदम उठाने होंगे। वैसे भी मौजूदा समय में पूरे विश्व में सबसे सस्ती कॉल दरें भारत में ही हैं। यह भी पढ़े: सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों से कॉल रेट कम करने को कहा, जीएसटी से मिलेगा ग्राहकों को लाभ

22-23 जून को सरकार के साथ मुलाकात करेंगी कंपनियां

देश की टेलिकॉम कंपनियों भारी दिक्कतों से जूझ रही है। इसीलिए सरकार 22 और 23 जून को सेक्टर की बड़ी कंपनियों के अधिकारियों से मिलेगी। इन दो दिनों में लगातार मंथन होगा जिसमें सरकार कंपनियों की परेशानी और मांगें सुनेगी। इससे पहले 15 से 17 जून के बीच मंत्रियों का ग्रुप टेलिकॉम कंपनियों से मिलकर उनकी स्थिति की समीक्षा करेगा। यह मीटिंग तब हो रही है जब अधिकतर कंपनियों ने हाल के दिनों में भारी आर्थिक हानि के साथ बाजार में कई दूसरी दिक्कतों को झेलने की शिकायत की है। यह भी पढ़े: मिनिमम कॉल रेट TRAI चेयरमैन आरएस शर्मा का बयान, कहा- रेग्युलेटर नहीं देगा इस मामले में दखल

Latest Business News