A
Hindi News पैसा बिज़नेस Reliance Jio की फ्री कॉल्स मुद्दे पर मचा हंगामा, TRAI ने कहा-जवाब दें कंपनी

Reliance Jio की फ्री कॉल्स मुद्दे पर मचा हंगामा, TRAI ने कहा-जवाब दें कंपनी

TRAI ने फ्री कॉलिंग ऑफर के मुद्दे पर Jio से जवाब मांगा है। दरअसल जियो ने ट्राई को 1 रुपये 20 पैसै प्रति मिनट की दर से वॉइस टैरिफ प्लान की जानकारी दी है।

Reliance Jio की फ्री कॉल्स मुद्दे पर मचा हंगामा, TRAI ने कहा-जवाब दें कंपनी- India TV Paisa Reliance Jio की फ्री कॉल्स मुद्दे पर मचा हंगामा, TRAI ने कहा-जवाब दें कंपनी

नई दिल्ली। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने फ्री कॉलिंग ऑफर के मुद्दे पर Reliance Jio से जवाब मांगा है। दरअसल रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने ट्राई को 1 रुपये 20 पैसै प्रति मिनट की दर से वॉइस टैरिफ प्लान की जानकारी दी है। वहीं, कंपनी अपने ग्राहकों को फ्री कॉलिंग दे रही है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक TRAI के सीनियर अधिकारियों ने रिलायंस जियो एग्जिक्युटिव्स से मुलाकात की और उनसे कंपनी की ओर से फाइल टैरिफ प्लान की विस्तृत जानकारी मांगी है।

जियो  सिम कार्ड पर प्रिंट है: 1.20 रुपये प्रति मिनट कॉल प्लान

  • जियो जो सिम कार्ड अपने ग्राहकों को दे रहा है, उस पर 2 पैसे प्रति सेंकड यानी 1.20 रुपये प्रति मिनट कॉल प्लान प्रिंट है।
  • जियो ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि रेग्युलेटर को दी गई जानकारी और फ्री कॉल की घोषणा में अंतर क्यों है
  • जियो को उस टेलिकॉम टैरिफ ऑर्डर में सुधार से संबंधित मुद्दे से निपटना पड़ सकता है जिसे ट्राई ने साल 2004 में बनाया था।
  • इसके मुताबिक, टेलिकॉम कंपनियां इंटरकनेक्ट यूजर चार्ज से (आईयूसी) या उस चार्ज से जो एक टेलिकॉम कंपनी दूसरी कंपनी को
  • अपने ग्राहकों के कॉल टर्मिनेट करने के लिए देती है, कम टैरिफ नहीं रख सकतीं।
  • आईयूसी रेट अभी 14 पैसे प्रति मिनट है जबकि जियो ने फ्री कॉल्स की घोषणा की है।

तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flame

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

जियो बदल सकता है टैरिफ प्लान्स

  • जियो अधिकारी जल्द ही टैरिफ प्लान्स को बदल सकते हैं जो ट्राई के टैरिफ ऑर्डर के मुताबिक हो।
  • प्रतिद्वंद्वी कंपनियों ने भी जियो पर फ्री वॉइस कॉल ऑफर कर गलत परंपरा शुरू करने का आरोप लगाया है।
  • ट्राई को जियो के प्रतिद्वंद्वियों के इस आरोप में दम नहीं दिखा क्योंकि उसे लगता है कि जियो ने अभी-अभी टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखा है और उसका मार्केट शेयर बहुत छोटा है।
  • सूत्रों ने कहा, ‘यही आरोप अगर किसी दबदबे वाली कंपनी पर लगता तो सही होता।’

Latest Business News