A
Hindi News पैसा बिज़नेस सलमान खान से जुड़ी इस कंपनी ने शेयर बाजार में की दंबग एंट्री, लिस्‍ट होते ही निवेशकों को बना दिया सुल्‍तान

सलमान खान से जुड़ी इस कंपनी ने शेयर बाजार में की दंबग एंट्री, लिस्‍ट होते ही निवेशकों को बना दिया सुल्‍तान

येलो डायमंड चिप्‍स बनाने वाली प्रताप स्‍नैक्‍स, जिसके सलमान खान ब्रांड अंबेस्‍डर हैं, ने आज स्‍टॉक एक्‍सचेंज में ब्‍लॉकबस्‍टर एंट्री की है।

सलमान खान से जुड़ी इस कंपनी ने शेयर बाजार में की दंबग एंट्री, लिस्‍ट होते ही निवेशकों को बना दिया सुल्‍तान- India TV Paisa सलमान खान से जुड़ी इस कंपनी ने शेयर बाजार में की दंबग एंट्री, लिस्‍ट होते ही निवेशकों को बना दिया सुल्‍तान

नई दिल्‍ली। येलो डायमंड चिप्‍स बनाने वाली प्रताप स्‍नैक्‍स, जिसके सलमान खान ब्रांड अंबेस्‍डर हैं, ने आज स्‍टॉक एक्‍सचेंज में ब्‍लॉकबस्‍टर एंट्री की है। इसका शेयर अपने इश्‍यू प्राइस 938 रुपए की तुलना में 40 प्रतिशत छलांग के साथ 1318.80 रुपए के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। लिस्टिंग पर ही 40 प्रतिशत का लाभ देकर प्रताप स्‍नैक्‍स ने 2017 के सफल आईपीओ की लिस्‍ट में जगह पा ली है। इसमें कैपेसिटी इंफ्राप्रोजेक्‍ट्स, डिक्‍सन टेक्‍नोलॉजी, सीडीएसएल, हुडको, एवेन्‍यू सुपरमाट्र्स और शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्‍ट जैसी कंपनियों के आईपीओ शामिल हैं।

प्रताप स्‍नैक्‍स का आईपीओ 26 सितंबर को बंद हुआ था। इसे 47 गुना अधिक अभिदान मिला था। इंस्‍टीट्यूशनल इनवेस्‍टर्स के लिए आरक्षित हिस्‍से को 76.89 गुना अधिक अभिदान मिला, जबकि नॉन-इंस्‍टीट्यूशनल इनवेस्‍टर और रिटेल इनवेस्‍टर के लिए आरक्षित हिस्‍से को क्रमश: 101.15 और 8.48 प्रतिशत अधिक अभिदान मिला। इसके 480 करोड़ रुपए वाले आईपीओ में 200 करोड़ रुपए के नए शेयर भी जारी किए गए हैं।

प्रताप स्‍नैक्‍स के इश्‍यू का मूल्‍य दायरा 930-938 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी येलो डायमंड ब्रांड से प्रोडक्‍ट्स बनाती है। कंपनी इस राशि का उपयोग अपनी क्षमता बढ़ाने, मार्केटिंग और ब्रांड बिल्डिंग गतिविधियां चलाने तथा कर्ज को कम करने में करेगी।

Latest Business News