A
Hindi News पैसा बिज़नेस मिस्‍त्री के बाद अब उनके करीबियों ने किया कंपनी को 'टाटा', HR Head समेत 3 टॉप एक्जिक्‍यूटिव्‍स ने दिए इस्‍तीफे

मिस्‍त्री के बाद अब उनके करीबियों ने किया कंपनी को 'टाटा', HR Head समेत 3 टॉप एक्जिक्‍यूटिव्‍स ने दिए इस्‍तीफे

मिस्‍त्री की विदाई के बाद अब उनके करीबी टॉप एक्‍जिक्‍यूटिव्‍स भी टाटा संस को छोड़कर जा रहे हैं। इनकी भर्ती मिस्त्री के कार्यकाल में हुई थी।

मिस्‍त्री के बाद अब उनके करीबियों ने किया ‘टाटा’, HR Head समेत 3 टॉप एक्जिक्‍यूटिव्‍स ने दिए इस्‍तीफे- India TV Paisa मिस्‍त्री के बाद अब उनके करीबियों ने किया ‘टाटा’, HR Head समेत 3 टॉप एक्जिक्‍यूटिव्‍स ने दिए इस्‍तीफे

नई दिल्‍ली। चेयरमैन पद से सायरस मिस्‍त्री को बेदखल करने के बाद से टाटा संस में आया भूचाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। मिस्‍त्री की विदाई के बाद अब उनके करीबी टॉप एक्‍जिक्‍यूटिव्‍स भी टाटा संस को छोड़कर जा रहे हैं।

कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट के हैड एनएस राजन ने शनिवार को अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था, अब उनके इस्तीफे के बाद मधु कन्नन और निर्मल्या कुमार ने भी टाटा संस को छोड़ दिया है। दोनों की भर्ती मिस्त्री के कार्यकाल में हुई थी।

मिस्‍त्री के हटने के बाद का घटनाक्रम-

  • मिस्त्री की बर्खास्तगी के बाद कंपनी के निदेशक मंडल को भंग कर दिया गया था।
  • 2013 में मिस्त्री ने पांच सदस्यीय समूह कार्यकारी परिषद का गठन किया था।
  • इस्‍तीफा देने वाले ये तीनों ही सदस्य इस समूह कार्यकारी परिषद में शामिल थे।
  • कन्नन टाटा संस में बिजनेस डेवलेपमेंट और कॉर्पोरेट मामले का काम देखते थे।
  •  जबकि निर्मल्या कुमार कंपनी के मुख्‍य रणनीतिक सलाहकार थे।
  • इन्होंने टाटा कंपनी के सभी बोर्ड से भी इस्तीफा दे दिया है.
  • टाटा समूह की वेबसासाइट से भी इससे संबंधित सभी ब्यौरे को भी हटा दिया गया।
  • माना जा रहा है कि मुकुंद राजन और हरीश भट्ट को नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

Latest Business News