A
Hindi News पैसा बिज़नेस jio फोन को टक्‍कर देने के लिए Airtel की ये है तैयारी, दिवाली से पहले लॉन्‍च करेगी 2500 रुपए में 4G स्‍मार्टफोन

jio फोन को टक्‍कर देने के लिए Airtel की ये है तैयारी, दिवाली से पहले लॉन्‍च करेगी 2500 रुपए में 4G स्‍मार्टफोन

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने रिलायंस Jio के 1500 रुपए वाले फोन से प्रतिस्‍पर्धा के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

jio फोन को टक्‍कर देने के लिए Airtel की ये है तैयारी, दिवाली से पहले लॉन्‍च करेगी 2500 रुपए में 4G स्‍मार्टफोन- India TV Paisa jio फोन को टक्‍कर देने के लिए Airtel की ये है तैयारी, दिवाली से पहले लॉन्‍च करेगी 2500 रुपए में 4G स्‍मार्टफोन

नई दिल्‍ली। भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने रिलायंस Jio के 1500 रुपए वाले फोन से प्रतिस्‍पर्धा के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। एयरटेल कई हैंडसेट निर्माताओं के साथ बातचीत के अंतिम दौर में है। कंपनी दिवाली से पहले 4G स्‍मार्टफोन बाजार में पेश करना चाहती है, जिसकी कीमत 2500 रुपए होगी। इसके साथ बहुत अधिक डाटा और वॉइस मिनट मिलेंगे।

यह 4G डिवाइस एयरटेल और हैंडसेट निर्माता द्वारा संयुक्‍त रूप से प्रचारित किया जाएगा लेकिन एयरटेल इस पर कोई सब्सिडी नहीं देगी। यह फोन लोकप्रिय एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर काम करेगा। इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि एयरटेल इस फोन पर अपने यूजर्स को गूगल प्‍ले एप स्टोर पर उपलब्‍ध सभी एप डाउनलोड करने की अनुमति देगी। यह फोन सितंबर अंत या अक्‍टूबर के शुरुआती हफ्ते में लॉन्‍च हो सकता है।

एयरटेल की इस योजना के बारे में जानकारी रखने वाले इंडस्‍ट्री के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि एयरटेल 2500 रुपए में 4जी मोबाइल लॉन्‍च करने के लिए कुछ हैंडसेट निर्माताओं के साथ बातचीत कर रही है। इस फोन में बड़ी स्‍क्रीन, बेहतर कैमरा और दमदार बैटरी होगी। उन्‍होंने बताया कि यह बातचीत अब अंतिम दौर में है। लावा और कार्बन जैसे हैंडसेट निर्माताओं से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि यह कंपनियां एयरटेल के साथ मास-मार्केट 4जी स्‍मार्टफोन के लिए बातचीत कर रही हैं। लावा और कार्बन के प्रवक्‍ता ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार किया। वहीं भारती एयरटेल के प्रवक्‍ता ने कहा कि वह बाजार की अफवाहों पर कुछ नहीं कहना चाहते।

एयरटेल का मानना है कि कम कीमत वाला 4जी स्‍मार्टफोन अपनी बड़ी स्‍क्रीन, बेहतर कैमरा और बैटरी के जरिये उपभोक्‍ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करेगा। इसके अलावा यह गूगल प्‍ले स्‍टोर पर उपलब्‍ध सभी एप को डाउनलोड करने की भी अनुमति देता है। काउंटरप्‍वाइंट रिसर्च के एसोसिएट डायरेक्‍टर तरुण पाठक ने कहा कि यदि एयरटेल की यह योजना वास्‍तविक है तो इससे बाजार में बड़ी हलचल होगी, क्‍योंकि इस समय 2500 रुपए में अच्‍छे स्‍पेस वाला 4जी स्‍मार्टफोन बाजार में उपलब्‍ध नहीं है।

Latest Business News