A
Hindi News पैसा बिज़नेस अब पेट्रोल वर्जन में भी आएंगी मर्सिडीज की सभी गाडि़यां, एसयूवी जीएलई 400 का नया वर्जन किया लॉन्‍च

अब पेट्रोल वर्जन में भी आएंगी मर्सिडीज की सभी गाडि़यां, एसयूवी जीएलई 400 का नया वर्जन किया लॉन्‍च

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज की सितंबर तक भारत में अपने सभी मॉडलों में पेट्रोल वर्जन का विकल्प देने की योजना है।

अब पेट्रोल वैरिएंट में भी आएंगी मर्सिडीज की सभी गाडि़यां, एसयूवी जीएलई 400 का नया वर्जन किया लॉन्‍च- India TV Paisa अब पेट्रोल वैरिएंट में भी आएंगी मर्सिडीज की सभी गाडि़यां, एसयूवी जीएलई 400 का नया वर्जन किया लॉन्‍च

नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज की सितंबर तक भारत में अपने सभी मॉडलों में पेट्रोल वर्जन का विकल्प देने की योजना है। प्रदूषण चिंताओं की वजह से डीजल वाहनों से मांग पेट्रोल गाडि़यों की ओर स्थानांतरित होने की वजह से कंपनी भारत में अपने सभी मॉडलों के पेट्रोल संस्करण उपलब्ध कराने पर काम कर रही है।

कंपनी ने आज भारत में अपने सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी जीएलई 400 का पेट्रोल संस्करण पेश किया। दिल्ली शोरूम में इस मॉडल की कीमत 74.90 लाख रुपए है। कंपनी को उम्मीद है कि उसकी कुल बिक्री में पेट्रोल मॉडलों का हिस्सा मौजूदा 20 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली-एनसीआर में 2000 सीसी और अधिक इंजन क्षमता की डीजल कारों और एसयूवी की बिक्री से रोक हटाए जाने और इन पर एक फीसदी पर्यावरण मुआवजा उपकर (ईसीसी) लगाए जाने के फैसले के बाद मर्सिडीज बेंज ने इसका बोझ ग्राहकों पर नहीं डालने का फैसला किया है। मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैंड फॉल्गर ने कहा, जीएलई 400 का पेट्रोल संस्करण पेश करने का मकसद एसयूवी खंड में पेट्रोल पोर्टफोलियो को मजबूत करना है। सितंबतर तक हमारी अपने सभी उत्पादों में पेट्रोल संस्करण देने की है। इससे ग्राहकों को चयन के लिए अतिरिक्त विकल्प मिलेगा।

Latest Business News