A
Hindi News पैसा बिज़नेस डिजिटल इंडिया को मिला Intel का साथ, शुरु किए 3 नए प्रोजेक्ट्स

डिजिटल इंडिया को मिला Intel का साथ, शुरु किए 3 नए प्रोजेक्ट्स

इंटेल (Intel) इंडिया ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को बल देने के लिए तीन नए नवाचार कार्यक्रमों की घोषणा की।

मोदी के डिजिटल इंडिया को मिला Intel का साथ, शुरू किए 3 नए प्रोजेक्ट्स- India TV Paisa मोदी के डिजिटल इंडिया को मिला Intel का साथ, शुरू किए 3 नए प्रोजेक्ट्स

नई दिल्ली। इंटेल (Intel) इंडिया ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को बल देने के लिए तीन नए नवाचार कार्यक्रमों की घोषणा की। कंपनी ने तीन परियोजनाएं लॉन्च की, जो ग्रामीण इलाकों में जमीनी स्तर पर डिजिटल साक्षरता बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए हैं और दूसरी श्रेणी तथा अन्य छोटे शहरों में नागरिकों का कौशल बढ़ाएंगे और स्थानीय स्तर पर नवाचार को बढ़ावा देंगे।

इंटेल कारपोरेशन के एशिया प्रशांत एवं जापान के लिए महाप्रबंधक रॉबी स्विनेन ने कहा, “हम डिजिटल इंडिया जैसे विभिन्न अभियानों में सरकार के साथ अपने सहयोग के द्वारा हुई प्रगति से उत्साहित हैं। इसके द्वारा प्रौद्योगिकी एवं रचनात्मकता भारत की मुख्य धारा में समाविष्ट हो रही है।”

अपने ‘एक कदम उन्नति की ओर’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए इंटेल इंडिया ने हरियाणा में पहली बार करनाल में अपना नया उन्नति केंद्र एट कॉमन सर्विस सेंटर (यूके एट सीएससी) ई-लांच किया। यूके एट सीएससी राज्य के लोगों के लिए साझा डिजिटल लर्निग सेंटर के रूप में काम करेगा।

इंटेल इंडिया सरकार के साथ काम करते हुए इस साल 10 राज्यों में 100 यूके एट सीएससी सुविधाओं का नेटवर्क विकसित करने का प्रयास कर रहा है। इस तरह की 10 सुविधाएं तेलंगाना में पहले से ही कार्यशील हैं।

इंटेल इंडिया ने ‘डिजिटल उन्नति’ वेबसाइट की घोषणा भी की, जो सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड के सहयोग से स्थापित की जाएंगी। इससे ग्राम स्तर के उद्यमी ऑनलाइन माध्यम से यह सीख सकेंगे कि एक पर्सनल कंप्यूटर को कैसे असेंबल किया जाए एवं इससे उनका प्रौद्योगिकी ज्ञान भी बढ़ेगा।

इसके अलावा इंटेल एवं डीएसटी- इनोवेट फॉर डिजिटल इंडिया चैलेंज के पहले अध्याय की सफलता से उत्साहित होकर इंटेल इंडिया इस साल के उत्तरार्ध में इस चैलेंज को फिर से लांच करने के लिए आधार तैयार कर रही है। यह चैलेंज स्थानीय रचनात्मकता एवं उद्यमशीलता को बढ़ावा देता है और यह प्रतियोगिता नागरिकों की वास्तविक जीवन की समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रौद्योगिकी समाधान आमंत्रित करता है।

यह भी पढ़ें-  रेलटेल की नई ब्राडबैंड सेवा, भोपाल रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई मुफ्त वाई-फाई सर्विस

यह भी पढ़ें- रेलवे काउंटर पर क्रेडिट या डेबिट कार्ड से टिकट बुक कराने पर नहीं लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, एक जून से शुरू होगी सर्विस

Latest Business News