A
Hindi News पैसा बिज़नेस Petrol, Diesel Prices Today 24 February 2020: पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर, 3 फीसदी टूटा कच्चा तेल

Petrol, Diesel Prices Today 24 February 2020: पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर, 3 फीसदी टूटा कच्चा तेल

पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन कच्चे तेल में करीब तीन फीसदी की गिरावट आई।

Petrol, Diesel Price, Petrol Price, Diesel Price- India TV Paisa Petrol, Diesel Prices Today 24 February 2020:

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन कच्चे तेल में करीब तीन फीसदी की गिरावट आई। चीन में कोरोनावायरस का प्रकोप गहराने और इसका प्रभाव दूसरे देशों पर भी होने से वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास को लेकर बनी चिंता के कारण कच्चे तेल के दाम में गिरावट आई है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोमवार को फिर 56 डॉलर प्रति बैरल से नीचे तक लुढ़का जबकि अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का 52 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बना हुआ था।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बिना किसी बदलाव के क्रमश: 72.01 रुपये, 74.65 रुपये, 77.67 रुपये और 74.81 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ था। इससे पहले लगातार दो दिन पेट्रोल के दाम में वृद्धि हुई थी। चारों महानगरों में डीजल का भाव भी स्थिरता के साथ क्रमश: 64.70 रुपये, 67.02 रुपये, 67.80 रुपये और 68.32 रुपये प्रति लीटर बना हुआ था। एक दिन पहले डीजल के दाम में मामूली वृद्धि दर्ज की गई थी।

3 फीसदी टूटा कच्चा तेल

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने बताया, 'कोरोनावायरस का संक्रमण चीन के अलावा अन्य देशों में भी फैलने के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था का आउटलुक कमजोर माना जा रहा है, जिसके कारण कच्चे तेल के दाम में फिर गिरावट आई है क्योंकि आर्थिक गतिविधियां कमजोर रहने से तेल की खपत मांग कमजोर रह सकती है।'

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के मई अनुबंध में सोमवार को 1.60 डॉलर यानी 2.76 फीसदी की गिरावट के साथ 56.34 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले ब्रेंट क्रूड का भाव 55.99 डॉलर तक लुढ़का। वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर डब्ल्यूटीआई के अप्रैल अनुबंध में पिछले सत्र से 2.64 फीसदी की कमजोरी के साथ 51.97 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है। एक क्लिक में यहां अपने शहर का रेट चेक करें।

एसएमएस के जरिए ऐसे जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Latest Business News