A
Hindi News पैसा बिज़नेस लाल टमाटर देख छूटने लगे पसीने, दिल्‍ली-एनसीआर में भाव 80 रुपए किलो तक पहुंचा

लाल टमाटर देख छूटने लगे पसीने, दिल्‍ली-एनसीआर में भाव 80 रुपए किलो तक पहुंचा

थोक व्यापारियों और सब्जी विक्रेताओं का कहना है उत्पादक राज्यों में बारिश से फसल खराब होने से टमाटर की आवक घटी है, जिसके कारण कीमतों में यह तेजी आई है।

 Tomato prices skyrocket to Rs 80 per kg in Delhi-NCR- India TV Paisa Image Source : GOOGLE     Tomato prices skyrocket to Rs 80 per kg in Delhi-NCR

नई दिल्‍ली। मानसून की बारिश से जहां एक ओर गर्मी और उमस से राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर महंगे टमाटर से लोगों के पसीने छूटने लगे। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर में टमाटर का भाव 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। थोक व्‍यापारियों और सब्‍जी विक्रेताओं का कहना है उत्‍पादक राज्‍यों में बारिश से फसल खराब होने से टमाटर की आवक घटी है, जिसके कारण कीमतों में यह तेजी आई है। अगले सप्‍ताह से टमाटर की नई फसल आने पर कीमतों में गिरावट आने की भी उम्‍मीद जताई जा रही है।

उपभोक्‍ता मामले विभाग के मुताबिक दिल्‍ली में पिछले सात दिनों के दौरान टमाटर के खुदरा भाव में 58 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 26 जून को दिल्‍ली में टमाटर का खुदरा मूल्‍य 34 रुपए किलो था, जो 3 जुलाई को बढ़कर 58 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। सरकारी आंकड़ों में भले ही यह वृद्धि 58 प्रतिशत है, लेकिन वास्‍तव में यह वृद्धि 100 प्रतिशत से अधिक है। दिल्‍ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के कुछ इलाकों में टमाटर का खुदरा मूल्‍य 70 से 80 रुपए प्रति किलो है। अलग-अलग स्‍थानों पर टमाटर की कीमतों में अंतर आंशिक रूप से उसकी किस्म में अंतर होने के कारण भी है।  

Image Source : IndiaTVTomato prices skyrocket to Rs 80 per kg in Delhi-NCR

उपभोक्‍ता मामले विभाग के अनुसार 3 जुलाई, 2020 को विभिन्‍न शहरों में आलू, प्‍याज व टमाटर के खुदरा मूल्‍य  

शहर आलू प्‍याज टमाटर
चंडीगढ़ 23 20 30
दिल्‍ली 32 25 58
हिसार 25 18 50
लखनऊ 27 20 60
रायपुर 30 25 70
भोपाल 25 10 50
मुंबई 38 34 55
पटना 25 18 55
कोलकाता 25 20 65
बेंगलुरु 30 22 46
चेन्‍नई 32 17 50

थोक दाम 10 गुना बढ़े

पिछले एक माह के दौरान टमाटर के थोक दाम में 10 गुना तक की वृद्धि हुई है। एक महीने पहले दिल्ली की आजादपुर मंडी में टमाटर का भाव 1.25 रुपए से लेकर 4.75 रुपए प्रति किलो चल रहा था, वहीं 3 जुलाई को थोक भाव छह रुपए प्रति किलो से लेकर 44 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया। मॉडल रेट की बात करें तो तीन जून को आजादपुर मंडी में टमाटर का मॉडल रेट तीन रुपए प्रति किलो था, जो 3 जुलाई को बढ़कर 29 रुपए प्रति किलो यानी करीब 10 गुना ज्यादा हो गया।

उपभोक्‍ता मामले विभाग के अनुसार 26 जून, 2020 को विभिन्‍न शहरों में आलू, प्‍याज व टमाटर के खुदरा मूल्‍य

शहर आलू प्‍याज टमाटर
चंडीगढ़ 15 16 20
दिल्‍ली 30 25 34
हिसार 25 15 20
लखनऊ 26 20 40
रायपुर 30 25 50
भोपाल 25 10 20
मुंबई 38 35 50
पटना 25 20 50
कोलकाता 24 24 50
बेंगलुरु 30 26 17
चेन्‍नई 35 20 35

टमाटर की घटी आवक

आजादपुर कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने बताया कि टमाटर की आवक कम होने की वहज से कीमतों में इजाफा हुआ है। आजादपुर मंडी में तीन जून को टमाटर की आवक 528.2 टन थी, जबकि तीन जुलाई को आवक 281.6 टन थी। इस प्रकार, आवक एक महीने में घटकर तकरीबन आधी रह गई। उन्होंने कहा कि टमाटर ही नहीं, तमाम सब्जी व फलों के दाम में तेजी आई है, जिसकी एक बड़ी वजह डीजल के दाम में वृद्धि है। उन्होंने कहा कि डीजल के दाम में बढ़ोतरी से सब्जियों की परिवहन लागत बढ़ गई है।

अगले हफ्ते से शुरू होगी टमाटर की नई फसल आना

खान ने बताया कि अगले सप्‍ताह से टमाटर की नई फसल हिमाचल प्रदेश से आना शुरू हो जाएगी, जिसके बाद कीमतों में गिरावट होगी। उन्होंने बताया कि इस समय दिल्ली में 90 प्रतिशत आवक हिमाचल प्रदेश से हो रही है, जबकि शेष 10 प्रतिशत  आवक हरियाणा और कर्नाटक से हो रही है।

Latest Business News