A
Hindi News पैसा बिज़नेस Richest of the Rich: बिल गेट्स फिर बने दुनिया के सबसे धनी व्‍यक्ति, वर्ल्‍ड टॉप 50 में अंबानी, प्रेमजी, सांघवी भी शामिल

Richest of the Rich: बिल गेट्स फिर बने दुनिया के सबसे धनी व्‍यक्ति, वर्ल्‍ड टॉप 50 में अंबानी, प्रेमजी, सांघवी भी शामिल

बिल गेट्स एक बार फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति बन गए हैं। वेल्‍थ एक्‍स की रेटिंग के अनुसार गेट्स की नेट वर्थ 87.4 बिलियन डॉलर आंकी गई है।

Richest of the Rich: बिल गेट्स फिर बने दुनिया के सबसे धनी व्‍यक्ति, वर्ल्‍ड टॉप 50 में अंबानी, प्रेमजी, सांघवी भी शामिल- India TV Paisa Richest of the Rich: बिल गेट्स फिर बने दुनिया के सबसे धनी व्‍यक्ति, वर्ल्‍ड टॉप 50 में अंबानी, प्रेमजी, सांघवी भी शामिल

नई दिल्‍ली। माइक्रोसॉफ्ट के संस्‍थापक बिल गेट्स एक बार फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति बन गए हैं। वेल्‍थ एक्‍स की ताजा रेटिंग के अनुसार बिल गेट्स की नेट वर्थ 87.4 बिलियन डॉलर आंकी गई है। वहीं निवेशक वॉरन बफे इस सूची में तीसरे, वहीं फेसबुक के जनक मार्क जुकरबर्ग 42.8 बिलियन नेट वर्थ के साथ 8वें नंबर पर हैं। दुनिया के 50 धन कुबेरों की इस सूची में तीन भारतीय भी शामिल हैं। इसमें रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के मुकेश अंबानी 27वें, विप्रो के अजीम प्रेमजी 43वें और सन फार्मा के दिलीप सांघवी 44वें नंबर पर हैं।

यह भी पढ़ें : Financial insecurity: वित्‍तीय असुरक्षा में फंसे हैं अमेरिकन्‍स, 62% लोगों के बचत खाते में हैं 1000 डॉलर से भी कम

टॉप50 धन कुबेरों के पास दुनिया के देशों ज्‍यादा संपत्ति

वेल्‍थ एक्‍स की इस ताजा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के टॉप 50 धनी व्‍यक्तियों के पास 1.46 ट्रिलियन डॉलर की नेट वर्थ है। जो कि ऑस्‍ट्रेलिया, स्‍पेन या मैक्सिको से भी अधिक है। लिस्‍ट के अनुसार दुनिया भर के टॉप 50 अमीर व्‍यक्तियों में से 29 अमेरिकी मूल के हैं। वहीं इस सूची में शामिल दो तिहाई लोगों के पास पुरानी पूंजी नहीं थी। इन्‍होंने अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है। इस लिस्‍ट को तैयार करने में वेल्‍थ एक्‍स ने दुनियाभर के 1,10,000 धन कुबेरों की संपत्ति का डेटाबेस तैयार किया है।

तस्वीरों में देखिए दुनिया के सबसे बड़े धन कुबेर

RICHEST PEOPLE

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

दुनिया के 10 सबसे अमीर व्‍यक्ति

लिस्‍ट में शामिल तीन भारतीय

दुनिया के 50 सबसे अमीर लोगों की सूची में भारत के सबसे धनी व्‍यक्ति मुकेश अंबानी 27वें पायदान पर हैं। इनकी नेटवर्थ 24.8 बिलियन डॉलर है। इसके बाद 43वें नंबर पर विप्रो के अजीम प्रेमजी हैं। इनके पास 16.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। लिस्‍ट में 44वें नंबर पर सन फार्मा के अनिल सांघवी हैं, जिनके पास भी कुल नेटवर्थ 16.4 बिलियन डॉलर है। इस लिस्‍ट में गूगल के जनक लैरी पेज 38.5 बिलियन के साथ 11वें और 37 बिलियन डॉलर के साथ सर्गेई ब्रेन 12वें नंबर पर हैं।

Latest Business News