A
Hindi News पैसा बिज़नेस बिना ड्राइवर चलेगी मेट्रो, देश की पहली चालक रहित मेट्रो का परीक्षण रहा सफल

बिना ड्राइवर चलेगी मेट्रो, देश की पहली चालक रहित मेट्रो का परीक्षण रहा सफल

देश की पहली ड्राइवर रहित मेट्रो का परीक्षण मंगलवार (17 मई) को बिना किसी रुकावट के सफल रहा। मुकुंदपुर डिपो से मजलिस पार्क के बीच इस ट्रेन को चलाया गया।

Driver less: बिना ड्राइवर चलेगी मेट्रो, देश की पहली चालक रहित मेट्रो का परीक्षण रहा सफल- India TV Paisa Driver less: बिना ड्राइवर चलेगी मेट्रो, देश की पहली चालक रहित मेट्रो का परीक्षण रहा सफल

नई दिल्‍ली। देश की पहली ड्राइवर रहित मेट्रो का परीक्षण मंगलवार (17 मई) को बिना किसी रुकावट के सफल रहा। मुकुंदपुर डिपो से मजलिस पार्क के बीच इस ट्रेन को चलाया गया। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने चालक रहित मेट्रो को चलाकर अपनी परिवहन सुविधा में नया अध्याय जोड़ा है।

मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि परीक्षण में चालक रहित मेट्रो के सभी पहलुओं को परखा गया। इसमें ऑपरेटर की मौजूदगी तब तक रहेगी जब तक पूरी तरह बिना चालक के मेट्रो के परिचालन के लिए संतुष्टि नहीं हो जाएगी। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाकर पहली चालक रहित मेट्रो को रवाना किया। वेंकैया नायडू ने कहा कि दिल्ली मेट्रो देशभर को नई राह दिखा रही है। जिसकी देखादेखी पूरे देश में जगह-जगह मेट्रो के जाल बिछ रहे हैं। चालक रहित मेट्रो के परिचालन से देश को विश्व में पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि मेट्रो का ज्यादा से ज्यादा विस्तार कैसे हो यह दोनों केंद्र व दिल्ली सरकार मिलकर विचार करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि यह बेहतरीन शुरुआत है। इसमें सरकार की तरफ से भी हरसंभव योगदान दिया जाता रहा है।

तस्‍वीरों में देखिए टैल्‍गो ट्रेन को

Talgo high speed train

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

जुलाई से ब्लू लाइन पर जनकपुरी पश्चिमी से बोटेनिकल गार्डन स्टेशन के बीच और सितंबर से मजलिस पार्क से शिव विहार मेट्रो स्टेशन के बीच चरणद्ध तरीके से चालक रहित मेट्रो के ट्रायल शुरू करने की योजना है। नई मेट्रो और बेहतर होगी। डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने अप्रैल में चालक रहित मेट्रो की घोषणा की थी। जिसमें जनकपुरी पश्चिम-बोटेनिकल गार्डन और मजलिस पार्क-शिव विहार मेट्रो लाइनों पर 81 चालक रहित मेट्रो चलाने की योजना है। हालांकि इनमें से 16 तैयार हैं। मुकुंदपुर हरित सब स्टेशन इस मौके पर मुकुंदपुर डिपो का हरित स्टेशन के तौर लोकार्पण हुआ। अधिकारियों का कहना है कि मजलिस पार्क-शिव विहार कॉरिडोर की ऊर्जा जरूरतों के लिहाज से मुकुंदपुर डिपो को हरित स्टेशन के तौर पर विकसित किया गया। जहां पर सौर ऊर्जा, वर्षा जल संरक्षण, नालों के गंदे पानी का उपचार कर पौधों के उपयोग में लाने और वाटर मीटर की सुविधा है।

Latest Business News