A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता चाहता है तुर्की, कहा- व्यापार में संतुलन जरूरी

भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता चाहता है तुर्की, कहा- व्यापार में संतुलन जरूरी

भारत और तुर्की के बीच सोमवार को द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंध मजबूत करने पर सहमति बनी। एर्दोगन ने कहा कि मुक्त व्यापार समझौता शुरू करना अच्छा रहेगा।

भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता चाहता है तुर्की, कहा- व्यापार में संतुलन जरूरी- India TV Paisa भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता चाहता है तुर्की, कहा- व्यापार में संतुलन जरूरी

एर्दोगन ने फोरम के आयोजक भारतीय उद्योग मंडल (फिक्की) द्वारा तुर्की में संपर्क कार्यालय खोलने और भारत में तुर्की के आयात कार्यालय खोलने की बात पर कहा कि व्यापार संतुलन बहुत अधिक तुर्की के खिलाफ है। उन्होंने कहा, “भारत और तुर्की के बीच संयुक्त व्यापार में संतुलन होना चाहिए और इस दिशा में कदम उठाए जाने चाहिए।”

मोदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने सामाजिक और आर्थिक बुनियादी ढांचे के विकास में भारी निवेश की योजना बनाई है। दुनियाभर में मशहूर तुर्की की निर्माण कंपनियां ‘भारत के बुनियादी ढांचे के विकास में भागीदारी निभा सकती हैं।’ एर्दोगन ने कहा, “यह बैठक व्यापारिक रिश्तों के एक नए युग की शुरुआत की सूचक है।”

Latest Business News