A
Hindi News पैसा बिज़नेस तिमाही परिणाम जारी करने के लिए यूबी होल्डिंग ने मांगा और समय, सीबीआई ने जब्त किए हैं दस्तावेज

तिमाही परिणाम जारी करने के लिए यूबी होल्डिंग ने मांगा और समय, सीबीआई ने जब्त किए हैं दस्तावेज

यूबी होल्डिंग के खिलाफ जारी जांच के संबंध में सीबीआई द्वारा दस्तावेज जब्त करने से कंपनी ने चालू वित्‍त वर्ष की तीसरी तिमाही के परिणाम घोषित करने में असमर्थ।

तिमाही परिणाम जारी करने के लिए यूबी होल्डिंग ने मांगा और समय, सीबीआई ने जब्त किए हैं दस्तावेज- India TV Paisa तिमाही परिणाम जारी करने के लिए यूबी होल्डिंग ने मांगा और समय, सीबीआई ने जब्त किए हैं दस्तावेज

नई दिल्ली। यूबी होल्डिंग (यूनाइटेड ब्रेवरीज) के चेयरमैन विजय माल्या के खिलाफ जारी जांच के संबंध में सीबीआई द्वारा कंपनी के दस्तावेज जब्त किए जाने की वजह से कंपनी ने चालू वित्‍त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए अपने परिणाम घोषित करने के लिए 15 मार्च तक का समय मांगा है।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि 18 जनवरी 2017 के तलाशी वारंट के तहत 23 जनवरी को बेंगलुरु में कंपनी के पंजीकृत कार्यालय यूबी टॉवर्स में एक तलाशी और जब्ती अभियान चलाया गया।

  • कंपनी ने कहा, तलाशी के दौरान सीबीआई ने वित्त, विधि और सचिवालय विभाग से संबंधित दस्तावेज, फाइल और हार्डडिस्क जब्त कर लिए।
  • इसमें समूह की आम बैठक और निदेशक मंडल की बैठकों से जुड़ा ब्यौरा भी शामिल है।
    कंपनी का कहना है कि इसके चलते वह ऐसे वित्तीय आंकड़ों को जुटाने की स्थिति में नहीं है, जो परिणाम घोषित करने के लिए जरूरी हैं।
  • इस वजह से वह 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के परिणाम 45 दिन की तय अवधि के भीतर जमा करने की स्थिति में नहीं है।
  • कंपनी ने सेबी को लिखे एक पत्र में उसे तिमाही परिणाम जमा करने के लिए 15 मार्च 2017 तक का समय देने की मांग की है।
  • सेबी के सूचीबद्धता दायित्व और खुलासा आवश्यकता नियमनों के तहत बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों को तिमाही परिणाम तिमाही समाप्त होने के 45 दिन के भीतर नियामक को सौंपने होते हैं।
  • हालांकि, बाजार नियामक को इस नियम में रियायत देने का अधिकार है।

Latest Business News