A
Hindi News पैसा बिज़नेस लंदन में उबर पर मंडराया खतरा, खो सकती है परिचालन का लाइसेंस

लंदन में उबर पर मंडराया खतरा, खो सकती है परिचालन का लाइसेंस

लंदन के ट्रांसपोर्ट रेगुलेटर ने एप के जरिये कैब सेवा बुकिंग सुविधा देने वाली अमेरिकी कंपनी उबर का लाइसेंस नवीनीकरण नहीं करने की घोषणा की है।

लंदन में उबर पर मंडराया खतरा, खो सकती है परिचालन का लाइसेंस- India TV Paisa लंदन में उबर पर मंडराया खतरा, खो सकती है परिचालन का लाइसेंस

नई दिल्‍ली। लंदन के ट्रांसपोर्ट रेगुलेटर ने एप के जरिये कैब सेवा बुकिंग सुविधा देने वाली अमेरिकी कंपनी उबर का लाइसेंस नवीनीकरण नहीं करने की घोषणा की है। नवीनीकरण से इनकार करते हुये रेगुलेटर ने कहा है कि कंपनी शहर में परिचालन करने के लिये उपयुक्त नहीं है। निर्णय के पीछे गंभीर अपराधों में सूचना देने में कंपनी के रवैये का हवाला दिया गया है। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में उबर का परिचालन लाइसेंस 30 सितंबर को खत्म हो रहा है।

यह भी पढ़ेें: गलत आधार नंबर की दी थी जानकारी, सरकार ने रोक दी 18,000 से ज्यादा लोगों की पेंशन

ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन टीएफएल ने कहा कि उसे विश्‍वास नहीं है कि लंदन की सड़कों पर उबर उपयुक्त परिचालनकर्ता है। हमने यह निष्कर्ष निकाला है कि उबर लंदन लिमिटेड एक निजी किराया ऑपरेटर लाइसेंस रखने के योग्य नहीं है। नियामक ने अपने बयान में कहा, कि कई मुद्दों में उबर के दृष्टिकोण और आचरण में कमी का प्रदर्शन होता है, जिनमें सार्वजनिक सुरक्षा निहितार्थ हैं। गंभीर अपराधों की सूचना देने और चिकित्सा प्रमाण पत्र प्राप्त करने में उबर का रवैया चिंता का मुख्य विषय है।

यह भी पढ़ेें: जियोफोन बुक करवाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, इसी हफ्ते से शुरू हो जाएगी फोन की डिलिवरी

वहीं, इस मामले में उबर का कहना है कि वह इस फैसले को चुनौती देगी। कंपनी ने कहा कि 35 लाख लंदनवासी हमारे ऐप का उपयोग करते हैं और 40,000 ड्राइवर अपनी जीविका चलाने के लिये हम पर निर्भर हैं, जो इस निर्णय से प्रभावित होगा।

Latest Business News