A
Hindi News पैसा बिज़नेस किसानों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 5.5 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश

किसानों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 5.5 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना अंतिम पूर्ण बजट पेश कर दिया है। पहली बार पूरी तरह पेपरलेस बजट मे किसानों पर काफी जोर दिया गया है। इस बार प्रदेश का बजट 5.5 लाख करोड़ रुपये का है।

<p>उत्तर प्रदेश के बजट...- India TV Paisa Image Source : UP GOVERNMENT उत्तर प्रदेश के बजट में किसानों को बड़ा तोहफा

नई दिल्ली। योगी सरकार ने आज अपनी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट पेश कर दिया है। पहली बार पूरी तरह पेपरलेस बजट मे किसानों पर काफी जोर दिया गया है। इस बार प्रदेश का बजट 5.5 लाख करोड़ रुपये का है। जानिए इस बजट में किसे क्या मिला है।

किसानों के लिए बजट में ऐलान

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना के मुताबिक सरकार का किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य है। इसके लिए प्रदेश में अधिक उत्पादकता वाली फसलों की पहचान की जाएगी।

  • किसानों को रियायती दरों पर कर्ज दिया जाएगा, इसके लिए 400 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रस्ताव।
  • किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा के लिए 700 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया गया है।
  • ब्लॉक स्तर पर कृषक उत्पाद संगठनों की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
  • मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 600 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।  
  • प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 15 हजार सोलर पंप  की स्थापना का लक्ष्य

मजदूरों के लिए ऐलान

  • मुख्यमंत्री प्रवासी श्रमिक उद्यमता विकास योजना का ऐलान, श्रमिकों को स्वरोजगार और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव। श्रमिकों, असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना का ऐलान

अन्य प्रमुख ऐलान

  • हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का लक्ष्य
  • महिला श्रमिकों को बराबरी की मजदूरी दिलाने के लिए कमेटी
  • मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान
  • बुंदेल खंड एक्सप्रेस वे के लिए 1492 करोड़ रुपये का बजट
  • कोरोना टीकाकरण के लिए 50 करोड़ रुपये
  • आगरा मेट्रो के लिए 471 करोड़ रुपये, कानपुर मेट्रो के लिए 597 करोड़ रुपये का बजट
  • अयोध्या एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम पर रखने का ऐलान

 

Latest Business News