A
Hindi News पैसा बिज़नेस Money Man: विराट कोहली बने IPL के सबसे ज्‍यादा कमाने वाले प्‍लेयर, रोहित और गंभीर के कटेंगे पैसे

Money Man: विराट कोहली बने IPL के सबसे ज्‍यादा कमाने वाले प्‍लेयर, रोहित और गंभीर के कटेंगे पैसे

भारतीय टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली आईपीएल में सबसे कमाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी फ्रेंचाइजी कोहली को 15 करोड़ रुपए देगी।

Money Man: विराट कोहली बने IPL के सबसे ज्‍यादा कमाने वाले प्‍लेयर, रोहित और गंभीर के कटेंगे पैसे- India TV Paisa Money Man: विराट कोहली बने IPL के सबसे ज्‍यादा कमाने वाले प्‍लेयर, रोहित और गंभीर के कटेंगे पैसे

नई दिल्‍ली। भारतीय टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में सबसे कमाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बीसीसीआई द्वारा जारी की लिस्‍ट के अनुसार रॉयल चैलेंजर बैंगलुरू ने भले ही कोहली को 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन उन्‍हें अपनी टीम में बनाए रखने के लिए फ्रेंचाइजी कोहली को 15 करोड़ रुपए देगी। कोहली के अलावा हरभजन सिंह और अंबाती रायडु ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्‍हें टीम में बनाए रखने के लिए उनकी फ्रेंचाइजी कीमत से ज्‍यादा भुगतान करेगी। वहीं गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के लिए सबकुछ इतना अच्‍छा नहीं है, उन्‍हें अपनी वास्‍तविक कीमत से कम पैसे मिलेंगे।

Just Wait: स्‍मार्टफोन के हैं दीवाने तो करें बस थोड़ा इंतजार, 2016 में लॉन्‍च होने वाले हैं ये 5 फोन

धोनी से ज्‍यादा कमाएंगे विराट

विराट कोहली जो कि भारतीय टेस्‍ट टीम के साथ ही रॉयल चैलेंजर बैंगलुरू की भी कप्‍तानी करते हैं। उन्‍हें उनकी टीम ने 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं इस साल निलंबित हुई टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी को भी उनकी नई टीम पुणे के मालिक संजीव गोयनका ने 12.5 करोड़ रुपए में ही खरीदा है। लेकिन टीम में रिटेन करने(बनाए रखने) के लिए उनकी टीम करीब 2.5 करोड़ रुपए विराट को और देगी।

यह भी पढ़ें- Smart Shopping: नया मोबाइल खरीदने से पहले जानें रिफर्बिश्‍ड और अनबॉक्‍स प्रोडक्‍ट का मतलब

रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के कटेंगे पैसे

विराट की तरह ही मुकेश अंबानी की मुंबई इंडियन भी अपने दो धुंआधार खिलाड़ी अंबाती रायडु और हरभजन सिंह को रिटेन करने के लिए एक्‍स्‍ट्रा पेमेंट करेगी। मुंबई इंडियन ने हरभजन को 5.5 करोड़ और रायडु को 4 करोड़ में खरीदा था। लेकिन टीम इन्‍हें क्रमश: 8 करोड़ और 6 करोड़ का भुगतान करेगी। इसके अलावा वेस्‍ट इंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल और साउथ अफ्रीकी प्‍लेयर फॉफ डु प्‍लेसिस भी अपनी वास्‍तविक कीमत से ज्‍यादा कमाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं दूसरी ओर नमन वोरा, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की किस्‍मत इस बार अच्‍छी नहीं रही। उन्‍हें अपनी वास्‍तविक कीमत से कम पैसे मिलेंगे। हर आईपीएल टीम को 40 से लेकर 66 करोड़ रुपए तक खर्च करने होते हैं।

Latest Business News