A
Hindi News पैसा बिज़नेस गूगल के हिस्सा खरीद की खबरों पर वोडाफोन आईडिया की सफाई, कहा ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं

गूगल के हिस्सा खरीद की खबरों पर वोडाफोन आईडिया की सफाई, कहा ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं

खबर के बाद वोडाफोन आइडिया के स्टॉक में 35 फीसदी तक बढ़त दर्ज हुई

<p>vodafone idea</p>- India TV Paisa Image Source : PTI vodafone idea

नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया ने मीडिया में जारी उन खबरों का खंडन किया है जिसके मुताबिक गूगल कंपनी में छोटी हिस्सेदारी खरीद सकती है। खबरों के बाद स्टॉक में करीब 35 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जिसके बाद वोडाफोन आइडिया ने सफाई जारी की।

कंपनी ने कहा कि कंपनी लगातार निवेश के ऐसे मौके तलाशती रहती है, जिससे कंपनी के शेयर धारकों के निवेश की कीमत बढ़े। ऐसे प्रस्ताव जब भी बोर्ड के सामने आते हैं तो सेबी के नियमों के मुताबिक उनकी जानकारी बाजार को दी जाती है। फिलहाल कंपनी के बोर्ड के सामने ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं है। कंपनी ने साफ किया कि वो शेयर कीमतों के लिए संवेदनशील जानकारियों को नियमों के मुताबिक शेयर बाजार तक पहुंचा देती है।

मीडिया में गुरुवार रात से खबरें थी कि गूगल वोडाफोन आइडिया में 5 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीद सकता है। जिसके बाद आज स्टॉक में तेज उछाल देखने को मिला है। स्टॉक पिछले बंद स्तर के मुकाबले करीब 35 फीसदी तक बढ़ गया। हालांकि सफाई के साथ ही इसमें गिरावट देखने को मिली और बढ़त सीमित होकर करीब 13 फीसदी पर आ गई।

Latest Business News