A
Hindi News पैसा बिज़नेस Vodafone फ्री में देगी अपने ग्राहकों को 4GB हाईस्‍पीड डाटा, बस करना होगा ये छोटा सा काम

Vodafone फ्री में देगी अपने ग्राहकों को 4GB हाईस्‍पीड डाटा, बस करना होगा ये छोटा सा काम

प्रीपेड ग्राहकों को 10 दिनों तक 4GB 4जी डाटा मुफ्त मिलेगा। वहीं पोस्‍ट पेड ग्राहकों को अगला बिल आने तक 4जीबी 4जी डाटा मुफ्त में दिया जाएगा।

Vodafone फ्री में देगी अपने ग्राहकों को 4GB हाईस्‍पीड डाटा, बस करना होगा ये छोटा सा काम- India TV Paisa Vodafone फ्री में देगी अपने ग्राहकों को 4GB हाईस्‍पीड डाटा, बस करना होगा ये छोटा सा काम

नई दिल्‍ली। टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर Vodafone (वोडाफोन) ने ग्राहकों को अपनी मौजूदा 3जी सिम से 4जी सिम में अपग्रेड करने में मदद के लिए कैब सर्विस कंपनियों मेरू, ईजी और मेगा कैब्स के साथ समझौता किया है। कंपनी ने बताया कि उसने तकरीबन 500 कैब में 4जी सिम डिस्‍पेंसर लगाए हैं, जिससे तेज गति से 4जी सिम हासिल की जा सकती है।

कैसे अपग्रेड करें नई 4जी सिम को:

  • पहचान प्रक्रिया सही ढंग से पूरी होने और 4जी हैंडसेट लेने के बाद आप एक नया 4जी सिम कार्ड हासिल कर सकते हैं।
  • नए सिम कार्ड को एक्‍टीवेट करने के लिए आपको अपने मौजूदा वोडाफोन नंबर से एक एसएमएस 55199 पर भेजना होगा। एसएमएस में आपको लिखना होगा SIMEX
  • आपको 55199 से एक रिस्‍पॉन्‍स एसएमएस प्राप्‍त होगा।
  • यह एसएमएस प्राप्‍त होने के 2 घंटे के भीतर आपको अपनी नई सिम के आखिरी 6 अंक 55199 पर भेजने होंगे।
  • अब आपको एक सक्‍सेस एसएमएस प्राप्‍त होगा, इसके बाद आपकी 4जी सिम 5-10 मिनट में एक्‍टीवेट हो जाएगी।
  • इसके साथ ही आप अपने हैंडसेट में पुरानी 3जी सिम के स्‍थान पर 4जी सिम लगाएं और सुपरनेट का फायदा उठाएं।
  • यदि इसमें किसी तरह की समस्‍या आती है तो ग्राहक 199 पर कॉल कर कस्‍टमर सपोर्ट हासिल कर सकता है।

Latest Business News