A
Hindi News पैसा बिज़नेस थोक मुद्रास्‍फीति जुलाई में कई सालों के निचले स्‍तर 1.08 प्रतिशत पर आई, जून में थी 2.02 प्रतिशत

थोक मुद्रास्‍फीति जुलाई में कई सालों के निचले स्‍तर 1.08 प्रतिशत पर आई, जून में थी 2.02 प्रतिशत

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति 6.15 प्रतिशत रही, जो इससे पूर्व के माह यानि जून में 6.98 प्रतिशत थी।

Wholesale inflation in July falls to multi-year low of 1.08 pc- India TV Paisa Image Source : WHOLESALE INFLATION Wholesale inflation in July falls to multi-year low of 1.08 pc

नई दिल्‍ली। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर कई सालों के निचले स्‍तर 1.08 प्रतिशत पर आ गई। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सस्‍ते ईंधन और खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी की वजह से थोक मुद्रास्‍फीति में यह गिरावट आई है।

इससे पहले इस साल जून में थोक मुद्रास्‍फीति 2.02 प्रतिशत रही थी। जुलाई 2018 में थोक मुद्रास्‍फीति का यह आंकड़ा 5.27 प्रतिशत था।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में खाद्य पदार्थों की मुद्रास्‍फीति 6.15 प्रतिशत रही, जो इससे पूर्व के माह यानि जून में 6.98 प्रतिशत थी।

इसी प्रकार, ईंधन और बिजली क्षेत्र में मुद्रास्‍फीति जुलाई में और घटकर (-) 3.64 प्रतिशत हो गई, जो जून में (-) 2.2 प्रतिशत थी। जुलाई में खुदरा मुद्रास्‍फीति भी घटकर 3.15 प्रतिशत रही, जो जून में 3.18 प्रतिशत थी।

Latest Business News