A
Hindi News पैसा बिज़नेस नहीं बढ़ी महंगाई : अगस्त में थोक महंगाई दर 1.08% पर बरकरार, आम लोगों को राहत

नहीं बढ़ी महंगाई : अगस्त में थोक महंगाई दर 1.08% पर बरकरार, आम लोगों को राहत

अगस्त 2019 में भारत की थोक महंगाई दर बिना किसी बदलाव के 1.08% पर बरकरार है। सोमवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने आंकड़े जारी दिए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, एक साल पहले की समान अविध यानी, अगस्त 2018 में थोक महंगाई दर 4.62 फीसदी थी।

wholesale price index India's August inflation remains unchanged at 1.08%- India TV Paisa wholesale price index India's August inflation remains unchanged at 1.08%

नई दिल्ली। अगस्त 2019 में भारत की थोक महंगाई दर बिना किसी बदलाव के 1.08% पर बरकरार है। सोमवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने आंकड़े जारी दिए हैं। एक महीने पहले जुलाई में भी थोक महंगाई दर इतनी ही थी। एक साल पहले की समान अविध यानी, अगस्त 2018 में थोक महंगाई दर 4.62 फीसदी थी। 

सब्जियों, ईंधन और बिजली से जुड़े सामानों की कीमतों में कमी के कारण थोक महंगाई दर में लगातार तीसरे महीने गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले पिछले साल जुलाई 2018 में महंगाई दर 5.27 फीसदी पर थी। चालू वित्त वर्ष में अब तक की अवधि में यानी अप्रैल-अगस्त 2019 में औसत थोक महंगाई दर 1.25 फीसदी रही। यह दर पिछले साल की समान अवधि में 3.27 फीसदी थी।

खाद्य थोक महंगाई बढ़ी

खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर अगस्त महीने में बढ़कर 7.67 प्रतिशत पहुंच गयी जो इस साल जुलाई में 6.15 प्रतिशत थी। मुख्य रूप से सब्जी और अंडा, मांस जैसे अधिक प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ने से खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर बढ़ी है। सब्जियों की महंगाई दर भी आलोच्य महीने में बढ़कर 13.07 प्रतिशत पर पहुंच गयी जो इससे पूर्व इसी वर्ष जुलाई में 10.67 प्रतिशत थी। अधिक प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति अगस्त महीने में बढ़कर 6.60 प्रतिशत पर आ गयी जो जुलाई में 3.16 प्रतिशत थी। हालांकि, ईंधन और बिजली की महंगाई दर में 4 प्रतिशत की गिरावट आयी। 

जून में 2.02 फीसदी थी थोक महंगाई दर 

इससे पहले जून में थोक महंगाई दर पिछले 23 महीनों के निम्न स्तर पर 2.02 फीसदी पर आ गई थी। वहीं पिछले साल जून में थोक मूल्य पर आधारित मुद्रास्फीति 5.68 फीसदी पर रही थी। तब लगातार तीसरे महीने महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई थी। 

Latest Business News