A
Hindi News पैसा बिज़नेस Wipro का शुद्ध लाभ 1.2% बढ़कर हुआ 2,076 करोड़ रुपए, शेयर पुनर्खरीद पर खर्च करेगी 11,000 करोड़ रुपए

Wipro का शुद्ध लाभ 1.2% बढ़कर हुआ 2,076 करोड़ रुपए, शेयर पुनर्खरीद पर खर्च करेगी 11,000 करोड़ रुपए

तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विसेस एक्‍सपोर्टर Wipro का शुद्ध लाभ चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में 1.2 प्रतिशत बढ़कर 2,076.7 करोड़ रुपए रहा।

Wipro का शुद्ध लाभ 1.2% बढ़कर हुआ 2,076 करोड़ रुपए, शेयर पुनर्खरीद पर खर्च करेगी 11,000 करोड़ रुपए- India TV Paisa Wipro का शुद्ध लाभ 1.2% बढ़कर हुआ 2,076 करोड़ रुपए, शेयर पुनर्खरीद पर खर्च करेगी 11,000 करोड़ रुपए

नई दिल्‍ली। देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विसेस एक्‍सपोर्टर Wipro (विप्रो लिमिटेड) का शुद्ध लाभ चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में 1.2 प्रतिशत बढ़कर 2,076.7 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,052 करोड़ रुपए था। बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेस और इंश्‍योरेंस सेगमेंट से अधिक राजस्‍व प्राप्‍ती की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ने में मदद मिली है। Wipro के बोर्ड ने 11,000 करोड़ रुपए के शेयरों की पुनर्खरीद करने की भी घोषणा की है।

कंपनी ने कहा कि वह 320 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 34.3 करोड़ शेयरों की निवेशकों से वापस खरीदारी करेगी। चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में विप्रो की आय मामूली बढ़कर 14,281.4 करोड़ रुपए रही। जून तिमाही में आईटी सर्विस का रेवेन्‍यू 2.1 प्रतिशत बढ़कर 197.17 करोड़ डॉलर रहा।

विप्रो के सीईओ अबीदाली जेड नीमचवाला ने कहा कि हमारा फोकस डिजीटल पर है, जिसकी वजह से हमें यह फायदा हुआ है। जून तिमाही में विप्रो ने 1309 (ग्रॉस) कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा है। कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्‍या बढ़कर 1,66,790 हो गई है। चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में आईटी प्रोडक्‍ट्स से कंपनी का रेवेन्‍यू सालाना आधार पर 7 प्रतिशत बढ़कर 630 करोड़ रुपए रहा।

Latest Business News