A
Hindi News पैसा बिज़नेस विप्रो का चौथी तिमाही मुनाफा मामूली बढ़ा, कंपनी ने किया एक शेयर के बदले एक बोनस शेयर देने की घोषणा

विप्रो का चौथी तिमाही मुनाफा मामूली बढ़ा, कंपनी ने किया एक शेयर के बदले एक बोनस शेयर देने की घोषणा

देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो का एकीकृत मुनाफा मार्च को समाप्त तिमाही में मामूली बढ़कर 2,267 करोड़ रुपए रहा।

विप्रो का चौथी तिमाही मुनाफा मामूली बढ़ा, कंपनी ने किया एक शेयर के बदले एक बोनस शेयर देने की घोषणा- India TV Paisa विप्रो का चौथी तिमाही मुनाफा मामूली बढ़ा, कंपनी ने किया एक शेयर के बदले एक बोनस शेयर देने की घोषणा

बेंगलुरु। देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो का एकीकृत मुनाफा मार्च को समाप्त तिमाही में मामूली बढ़कर 2,267 करोड़ रुपए रहा। इस प्रमुख सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी ने भारतीय लेखा मानकों के हिसाब से एक साल पहले की समान तिमाही में 2,257.3 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय पांच प्रतिशत बढ़कर 15,033.8 करोड़ रुपए रही, जो कि एक साल पहले 14,312.7 करोड़ रुपए थी। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह अगले दो महीने में बोनस शेयर जारी करेगी।

उल्लेखनीय है कि कंपनी ने बोनस शेयर की यह घोषणा तब की है, जबकि उसकी प्रतिस्पर्धी टीसीएस व इंफोसिस ने अपने शेयरधारकों को अच्छा रिटर्न देने के लिए बड़ी शेयर पुनर्खरीद की घोषणा की है।

विप्रो का कहना है कि वह प्रति शेयर के लिए एक बोनस शेयर देगी। वहीं मार्च 2017 को समाप्त वित्त वर्ष में विप्रो का मुनाफा लगभग पांच प्रतिशत घटकर 8,518 करोड़ रुपए व कुल आय 7.4 प्रतिशत बढ़कर 57,995 करोड़ रुपए हो गई।

Latest Business News