A
Hindi News पैसा बिज़नेस वर्ल्‍ड बैंक ने पाकिस्तान को 10 करोड़ डॉलर का ऋण रद्द किया, चीन की महंगाई दर 2.3 प्रतिशत बढ़ी

वर्ल्‍ड बैंक ने पाकिस्तान को 10 करोड़ डॉलर का ऋण रद्द किया, चीन की महंगाई दर 2.3 प्रतिशत बढ़ी

वर्ल्‍ड बैंक ने पाकिस्तान को एक प्राकृतिक गैस दक्षता के लिए मंजूर किए गए 10 करोड़ डॉलर के ऋण को रद्द कर दिया है और कहा है कि कंपनी ने इसमें रुचि नहीं दिखाई।

वर्ल्‍ड बैंक ने पाकिस्तान को 10 करोड़ डॉलर का ऋण रद्द किया, चीन की महंगाई दर 2.3 प्रतिशत बढ़ी- India TV Paisa वर्ल्‍ड बैंक ने पाकिस्तान को 10 करोड़ डॉलर का ऋण रद्द किया, चीन की महंगाई दर 2.3 प्रतिशत बढ़ी

इस्‍लामाबाद/बीजिंग। वर्ल्‍ड बैंक ने पाकिस्तान को एक प्राकृतिक गैस दक्षता के लिए मंजूर किए गए 10 करोड़ डॉलर के ऋण को रद्द कर दिया है और कहा है कि पाकिस्तानी वितरण कंपनी द्वारा इसमें जरूरी रुचि नहीं दिखाई गई।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह परियोजना सुई साउदर्न गैस कंपनी (एसएसजीसी) अपने वितरण क्षेत्रों कराची, सिंध और बलूचिस्तान के आंतरिक हिस्सों में शुरू करने वाली थी, जिसका लक्ष्य पाइपलाइन में गैस की प्राकृतिक और वाणिज्यिक हानि कम कर प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बढ़ाना था।

वर्ल्‍ड बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस परियोजना के फेल होने के कारण ऋण को नामंजूर किया गया है। इसमें कहा गया कि एसएसजीसी के बोर्ड और प्रबंधन, जिनका इस परियोजना में अपर्याप्त स्वामित्व था, लगातार रुचि नहीं दिखाई जिनके कारण इसकी रेटिंग ‘असंतोषजनक’ की गई। अब बैंक इस परियोजना को 20 करोड़ डॉलर के बदले केवल 2.5 लाख डॉलर का ऋण देगा।

चीन की महंगाई दर 2.3 फीसदी बढ़ी

चीन का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक नवंबर में सालाना आधार पर बढ़कर 2.3 फीसदी दर्ज किया गया, जबकि अक्टूबर में यह 2.1 फीसदी था। राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में मासिक आधार पर सीपीआई में 0.1 फीसदी की वृद्धि हुई।

एनबीएस सांख्किविद शेंग गुओकिंग ने खाद्यान्न और ईंधन की उच्च कीमतों को महंगाई बढ़ने की वजह बताया है। सब्जियों की कीमतें माह दर माह आधार पर 5.5 फीसदी बढ़ी है। शीतलहर से सब्जियों की आपूर्ति बाधित हुई है। सालाना आधार पर सब्जियों की कीमतें 15.8 फीसदी बढ़ी है, जबकि अक्टूबर में यह दर 13 फीसदी ही थी। इस दौरान पेट्रोल, डीजल, गैस, कोयला, पानी और बिजली की कीमतें बढ़ी हैं। हालांकि, फल और पोर्क की कीमतें अक्टूबर से लगातार घटी हैं। अक्टूबर में यह दर 2.2 फीसदी थी, जबकि अब यह 1.9 फीसदी है।

Latest Business News