A
Hindi News पैसा बिज़नेस मोमोज़ बेचकर Wow Momo ने कर दिया कमाल, बन गई 1200 करोड़ की कंपनी

मोमोज़ बेचकर Wow Momo ने कर दिया कमाल, बन गई 1200 करोड़ की कंपनी

बयान में कहा गया है, "सितंबर 2019 में कंपनी का मूल्यांकन 860 करोड़ रुपये था। तब कंपनी ने निवेश फर्म टागइर ग्लोबल से फंडिंग प्राप्त की थी।

<p>मोमोज़ बेचकर 1200 करोड़...- India TV Paisa Image Source : ZOMATO मोमोज़ बेचकर 1200 करोड़ की कंपनी बन गई Wow Momo, सीरीज़ C फंडिंग में जुटाए 110 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली। भारतीय स्टार्टअप Wow Momo चाइनीज़ मोमोज़ बेचकर 1200 करोड़ से अधिक की कंपनी बन गया है। कंपनी ने वाव मोमो फूड्स ने कहा कि उसने ट्री लाइन इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट के नेतृत्व में सीरीज सी फंडिंग राउंड में 1.5 करोड़ डॉलर (करीब 110.49 करोड़ रुपये) से अधिक जुटाए हैं। चीनी निवेशक टाइगर ग्लोबल समर्थित फर्म ने एक बयान में कहा कि इस फंडिंग राउंड ने वॉव मोमो फूड्स को सबसे मूल्यवान घरेलू क्यूएसआर ब्रांड बना दिया है, इसके साथ ही कंपनी का मूल्यांकन 1,225 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। वॉव मोमो फूड्स क्यूएसआर चेन - वाउ मोमो और वाउ चाइना का संचालन करता है।

बयान में कहा गया है, "सितंबर 2019 में कंपनी का मूल्यांकन 860 करोड़ रुपये था। तब कंपनी ने निवेश फर्म टागइर ग्लोबल से फंडिंग प्राप्त की थी। जिसके बाद महामारी के दौरान भी कंपनी ने एक जबरदस्त छलांग लगाई है। कंपनी को आईएएन फंड (इंडियन एंजेल नेटवर्क) और मौजूदा निवेशक लाइटहाउस फंड्स का भी समर्थन मिला है। 

कंपनी ने कहा, "नए फंड से ब्रांड हाल ही में लॉन्च किए गए एफएमसीजी व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। इसके साथ ही कंपनी अपने क्यूएसआर और क्लाउड किचन ब्रांडों का विस्तार करेगी। अगस्त 2008 में शुरू की गई, क्यूएसआर श्रृंखला वर्तमान में वॉव मोमो के 350 से अधिक आउटलेट्स और वाउ चाइना के 50 आउटलेट्स में मौजूद है।

कंपनी ने बताया कि "अगले वर्ष में, कंपनी 150 से अधिक स्टोर और 50 क्लाउड किचन स्थापित करने की योजना बना रही है और साथ ही अगले अगस्त तक मासिक दर पर दोगुने से अधिक की वृद्धि करने की योजना बना रही है।"

Latest Business News