A
Hindi News पैसा बिज़नेस एक महीने से पहले ही यस बैंक के रिवाइवल की योजना: प्रशांत कुमार

एक महीने से पहले ही यस बैंक के रिवाइवल की योजना: प्रशांत कुमार

RBI के द्वारा नियुक्त प्रशासक के मुताबिक जमाकर्ताओं का पैसा सुरक्षित है और घबराने की ज़रूरत नहीं

<p>YES Bank</p>- India TV Paisa Image Source : PTI YES Bank

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक द्वारा नियुक्त प्रशासक प्रशांत कुमार के मुताबिक एक महीने के अंदर यस बैंक को वापस खड़ा करने की योजना पर काम जारी है। रिजर्व बैंक ने यस बैंक के कामकाज पर रोक लगा दी है, ये रोक 3 अप्रैल तक लागू रहेगी। रिजर्व बैंक ने साफ किया है कि ये बाद में तय किया जाएगा कि 3 अप्रैल के बाद रोक लगाई जाए या नहीं। प्रशांत कुमार एसबीआई के सीएफओ थे। 

इसके साथ ही सीएफओ ने जमाकर्ताओं को भरोसा दिलाया है कि उनका पैसा सुरक्षित है और घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। उनके मुताबिक रिजर्व बैंक द्वारा लगाई गई रोक जमाकर्ताओं के हित में हैं। फिलहाल बैंक को पुनर्जीवित करने की योजना पर काम जारी है जो कि 30 दिन के अंदर लागू कर दिया जाएगा। रिजर्व बैंक की रोक के बाद फिलहाल यस बैंक न तो कोई कर्ज दे सकता है और न ही कोई निवेश कर सकता है। इसके साथ ही जमाकर्ताओं द्वारा 50 हजार रुपये से ज्यादा निकासी पर भी रोक लगा दी गई है। 

बैंक ने साफ किया है कि जमाकर्ता और बैंक के ग्राहक अपनी करीबी ब्रांच से संपर्क कर कोई भी जानकारी ले सकते हैं। 

Latest Business News